‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 7, 2024

3 कारें और 1 किलो सोना दहेज में लेने के बावजूद हनीमून पर नैनीताल लाकर कर दी नवविवाहिता पत्नी की हत्या, मिली बड़ी सजा..

0
Mritaka

-दहेज के लिये शादी के एक माह बाद ही पत्नी की नैनीताल लाकर हत्या करने वाले पति को 7 वर्ष के कठोर कारावास की सजा
-खुद को एम्स का चिकित्सक बताकर लिया था इतना दहेज, और मांग रहा था 25-30 लाख रुपये दहेज
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 अप्रैल 2024 (Husband Murdered his wife for Dowry in 1 Month)। एक युवक ने शादी के करीब एक माह 26 दिन बाद ही पत्नी को घुमाने के बहाने नैनीताल लाकर उसका गला घोंट दिया और फिर उसे खाई में फेंककर हत्या कर दी। पूर्व समाचार : हनीमून मनाने के लिये पत्नी को नैनीताल लाया और शादी के एक माह बाद कर दी पत्नी की हत्या, पति दोषी करार…

https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/husband-murdered-wife-in-nainital-at-honeymoon/

Husband Murdered his wife for Dowry in 1 Month, Policemen, High Court, Court Order, Encroachment not removed after High Court orderइस मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने नोएडा निवासी सद्दाम नाम के पति को अपनी नवविवाहिता पत्नी तमन्ना की हत्या के अपराध में 7 वर्ष के कठोर करावास की सजा सुनाई है, और सजा भुगतने के लिए दोषी पति को सजायाफ्ती वारंट बनाकर जेल भिजवा दिया है। खास बात यह भी कि शादी में अभियुक्त को तीन महंगी कारें व 55.5 लाख रुपये से अधिक का दहेज दिया गया था। फिर भी और अतिरिक्त दहेज में 25-30 लाख रुपये दहेज के लिये पत्नी को प्रताणित कर रहा था।

भूमियाधार के पास खाई से गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली थी (Husband Murdered his wife for Dowry in 1 Month)

जिला शासकीय अधिवक्ता-फौजदारी सुशील कुमार शर्मा के अनुसार 15 जनवरी 2018 की शाम नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग पर भूमियाधार के पास खाई से तमन्ना नाम की महिला को गंभीर रूप से घायल अवस्था में बरामद किया गया था, बाद में जिला चिकित्सालय में करीब आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गयी थी। उसकी शादी 19 नवंबर 2017 को ग्रीन वैली फार्म हाउस साहिबाबाद, गाजियाबाद में सद्दाम पुत्र उमर मोहम्मद फतेहपुर अट्टा, नोएडा के साथ हुई थी।

शादी में तमन्ना के परिजनों ने अभियुक्त की मांग के अनुसार एक फॉर्च्यूनर, एक ब्रिजा, एक क्वीड यानी कुल तीन कारें, 50 लाख रुपये से अधिक के सोने के जेवरात व 5 लाख 51 हजार रुपये दहेज के रूप में नकद दहेज में दिये थे, लेकिन शादी के तुरंत बाद से ही अभियुक्त सद्दाम दिये गये दान-दहेज से संतुष्ट नहीं था, और अतिरिक्त दहेज में 25-30 लाख रुपये की और मांग कर तमन्ना को तंग व परेशान करने लगा था।

इस कारण 15-20 दिन बाद ही तमन्ना ससुराल से अपनी बड़ी बहन रूकसाना के घर आकर रहने लगी थी। बताया गया है कि आरोपित ने स्वयं को एम्स में चिकित्सक बताकर इतना दहेज लिया था। घटना के दौरान उल्टी करने के नाम पर कार से उतरा था और करीब एक घंटे बाद पत्नी के खाई में गिरने की बात बतायी थी। (Husband Murdered his wife for Dowry in 1 Month)

लेकिन वह 28 दिसंबर को वह तमन्ना को बहलाकर अपने घर ले गया और इसके बाद तमन्ना को 12 जनवरी 2018 की शाम को नैनीताल घुमाने के बहाने लाया और 15 जनवरी को दिन में उसकी हत्या कर दी। 16 जनवरी को तमन्ना के भाई आसिफ खान निवासी लोनिवि नोएडा ने उसके शव की शिनाख्त की और तल्लीताल थाने में तमन्ना के पति सद्दाम के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी। (Husband Murdered his wife for Dowry in 1 Month)

श्री शर्मा ने अभियोजन की ओर से आरोप साबित करने के लिए न्याायालय में 11 गवाह पेश किये। ठोस साक्ष्यों के आधार पर जिला न्यायालय ने सद्दाम को पत्नी तमन्ना की हत्या के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा-304 बी के अंतर्गत दोषी करार कर आज 7 वर्ष के कठोर करावास की सजा सुनायी। (Husband Murdered his wife for Dowry in 1 Month)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Husband Murdered his wife for Dowry in 1 Month)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page