इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जुलाई 2024 (Dead Bodies of Soldier and other Person found)। बीती 9 व 11 जुलाई को नैनीताल जनपद के धारी एवं काठगोदाम में दो युवक नदी-नालों में भारी बारिश के कारण बढ़े जल स्तर के दौरान डूब गये थे। आज सोमवार को पानी घटने के बाद पांचवे व सातवें दिन दोनों के शव बरामद कर लिये गये हैं। इसके साथ नैनीताल जनपद में इस वर्ष दैवीय आपदा से मरने वालों की संख्या 2 हो गयी है। जबकि एक बालक रविवार शाम गौला नदी में बहा है। उसकी भी तलाश की जा रही है।

ऐसी स्थिति में मिला 7 दिन बाद फौजी का शव

(Dead Bodies of Soldier and other Person found)पहला मामला बीते मंगलवार यानी 9 जुलाई का है, जब धारी के निकट बमेठा गांव के निकट कलसा गधेरे में मूलतः बागेश्वर जनपद निवासी व वर्तमान में हल्द्वानी में रहने वाले भारतीय सेना की 9 कुमाऊं रेजीमेंट में कार्यरत 25 वर्षीय जवान हिमांशु दफौटिया डूब गया था। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें अपने नियमित उपकरंणों के साथ ही ड्रोन और पानी के भीतर भी देखने वाले कैमरों के साथ तभी से उसकी तलाश में लगी हुई थीं। आज पत्थरों के बीच से फौजी का शव बरामद किया गया। बताया गया है कि शव बुरी तरह से गल गया था। उसकी हालत ऐसी थी कि शरीर के हिस्से पकड़ने पर अलग होकर हाथ में ही आ जा रहे थे।

पत्नी के नाम का 4 लाख का चेक परिजनों को सोंपा (Dead Bodies of Soldier and other Person found)

Screenshot 2024 07 15 16 30 22 23 7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44वहीं दूसरी घटना बीती 11 जुलाई की देर रात्रि बारिश के दौरान हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में स्थित देवखड़ी नाले में आकाश सिंह नाम का व्यक्ति बह गया था। आज उसका शव पांचवें दिन लालकुआं के जयपुर बीसा ढूंढ लिया गया है। पुलिस द्वारा दोनों शवों के पंचायत नामा व पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन ने आकाश की पत्नी के नाम का 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का चेक उसके परिजनों को सोंप दिया है। (Dead Bodies of Soldier and other Person found)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Dead Bodies of Soldier and other Person found, Nainital, Dead Bodies, Dead Body of Soldier, Dead Body found, Kalsa Nala, Parital, Devkhadi Nala, Lalkuan)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed