उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 26, 2025

तेंदुए ने घर में घुसकर किया 60 वर्षीय बुजुर्ग का शिकार ! क्षत-विक्षत शव दो दिनों तक घर में ही पड़ा रहा…

Guldar Leopard Tenduva

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 23 मार्च 2025 (Almora-Leopard Killed 60-year-old Man in House) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सल्ट क्षेत्र के मौलेखाल स्थित पोखरी गांव का है, जहां बताया जा रहा है कि तेंदुए ने घर में घुसकर 60 वर्षीय बुजुर्ग का शिकार कर दिया। बुजुर्ग घर में अकेले रहते थे, जिस कारण किसी को उनकी मृत्यु का पता नहीं चला। उनका क्षत-विक्षत शव दो दिनों तक घर में ही पड़ा रहा।

ग्रामीणों ने देखा खौफनाक मंजर

(Almora-Leopard Killed 60-year-old Man in House)वन विभाग व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखरी गांव निवासी 60 वर्षीय गोपाल सिंह पुत्र राजे सिंह घर में अकेले रहते थे। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने दो दिन से गोपाल सिंह को नहीं देखा था। इस पर रविवार सुबह गांव के ही श्याम सिंह उनका हालचाल लेने उनके घर पहुंचे। दरवाजा खोलते ही अंदर का दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गये। घर के भीतर गोपाल सिंह का क्षत-विक्षत शव पड़ा था, जिस पर तेंदुए के हमले के स्पष्ट निशान थे।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गोपाल सिंह के दो पुत्र हैं, जो नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं, जबकि उनकी बेटी की शादी पास के ही गांव में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन गांव पहुंचे और शव देखकर बिलख पड़े। परिवार में शोक छा गया।

वन विभाग ने किया निरीक्षण

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। विभाग की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। जौरासी रेंज के रेंज अधिकारी उमेश पांडे ने बताया कि तेंदुए की पहचान के प्रयास जारी हैं। उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में वन विभाग की गश्त भी बढ़ा दी गई है।

मुआवजे का आश्वासन

प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। संबंधित अधिकारियों ने कहा है कि वन्यजीव हमले में जान गंवाने पर सरकार की ओर से निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा।

ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से सुरक्षा की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। लोग घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार और वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने और सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी क्षेत्र में तेंदुए के हमले हो चुके हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोगों में रोष है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तेंदुए को जल्द नहीं पकड़ा गया तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।

प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील (Almora-Leopard Killed 60-year-old Man in House)

वन विभाग और प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। ग्रामीणों को रात में घर से बाहर न निकलने, बच्चों को अकेला न छोड़ने और खेतों में समूह में जाने की सलाह दी गई है। वन विभाग ने क्षेत्र के ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियां बरतने को कहा है। विभाग ने खेतों और जंगलों में अकेले जाने से बचने, रात में घर के दरवाजे और खिड़कियां मजबूती से बंद रखने और बाहर रोशनी की व्यवस्था करने की सलाह दी है। (Almora-Leopard Killed 60-year-old Man in House)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Almora-Leopard Killed 60-year-old Man in House, Almora News, Salt News, Moulekhal News, Wild Conflict, Leopard Killed Man, A leopard entered a house and killed a 60-year-old man, His mutilated body remained in the house for two days, Leopard Attack, Almora, Uttarakhand, Gopal Singh, Wild Animal Attack, Forest Department, Wildlife Terror, Leopard Terror, Human-Wildlife Conflict, Uttarakhand News, Wild Animal Menace, Forest Officials, Leopard Capture, Leopard Incident, Wildlife Safety, Forest Patrol,)  

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page