‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 7, 2024

घरातियों ने बरातियों को बनाया बंधक, पुलिस को भी खुद सूचना दी… वजह तो ठीक ही…

0
Muslim Dulhan

नवीन समाचार, हरिद्वार, 26 अप्रैल 2024 (Dahej ke liye Baratiyon ko banaya Bandhak)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के भगवानपुर क्षेत्र में एक निकाह के दौरान घरातियों यानी दुल्हन पक्ष के लोगों के द्वारा बरातियों यानी दूल्हा पक्ष के लोगों को बंधक बनाने की घटना सामने आयी है। मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत करवा दिया है।

(Dahej ke liye Baratiyon ko banaya Bandhak) On the wedding day the bride did such a thing that the groom was shocked -  शादी के दिन दुल्हन ने किया ऐसा कांड कि परिवारवालों के पैरों तले जमीन खिसक  गई,पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ग्रामीण की बेटी का निकाह उत्तर प्रदेश के थीथोला गांव के युवक से तय हुआ था। गुरुवार को धूमधाम के साथ गांव में बारात आई हुई थी। इस दौरान अचानक निकाह के समय ऐसा कुछ हुआ कि ग्रामीणों ने बारात को बंधक बना लिया। बाराती फरार ना हो जाएं, इसके लिये गांव के मुख्य मार्गों को ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से बंद कर दिया। साथ ही दूल्हा पक्ष पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

दहेज में जमीन और बड़ी धनराशि पर अड़ गये थे दूल्हा पक्ष के लोग (Dahej ke liye Baratiyon ko banaya Bandhak)

आरोप है कि दूल्हा पक्ष के लोग निकाह के दौरान पहले दुल्हन पक्ष से पहले जमीन और बाद में बड़ी धनराशि देने के बाद ही निकाह करने पर अड़ गये। इसके बाद जब घरातियों का सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने बारातियों को बंधक पुलिस बुला ली। भगवानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने भी शादी समारोह में पहुंचकर दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया। (Dahej ke liye Baratiyon ko banaya Bandhak)

दुल्हन की विदाई से भी कर दिया इंकार (Dahej ke liye Baratiyon ko banaya Bandhak)

इधर, लड़की पक्ष ने विवाद का हवाला देते हुए लड़की को भेजने से मना कर दिया। दोनों पक्षो के लोगों में देर रात तक समझौते के प्रयास किए जा रहे थे। भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि शादी में किसी बात को लेकर विवाद की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। (Dahej ke liye Baratiyon ko banaya Bandhak)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Dahej ke liye Baratiyon ko banaya Bandhak)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page