‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

बिग ब्रेकिंग: कल से गायब 22 वर्षीय युवती मिली, मामला बाघ द्वारा ले जाये जाने से इतर कुछ और…

0

Big Breaking 22 Year old missing girl found

Update on 22 Year old girl Missing from house, Update on the Girl who said to be a Tiger Victim,

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 मार्च 2024 (Big Breaking 22 Year old missing girl found)। शुक्रवार शाम से गायब और बाघ द्वारा ले जायी बतायी गयी 22 वर्षीय युवती किसी हिंसक वन्य जीव का शिकार नहीं हुई थी। उसे राजस्व पुलिस ने नैनीताल नगर के एक होटल से बरामद कर लिया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती को अगवा किया गया। परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती की बरामदगी के बाद उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया और बयान दर्ज किए गए।

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया है। मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने युवती के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई तो युवती के मोबाइल नंबर की अंतिम कॉल के आधार पर उसकी लोकेशन मल्लीताल में पाई गई। एसडीएम ने बताया कि युवती के परिजनों को बुलाने के बाद उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। रविवार को उसे न्यायिक कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि राजस्व पुलिस ने मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।

5 बजे नहीं, बल्कि अपराह्न 3 बजे गायब हुई थी (Big Breaking 22 Year old missing girl found

Update on 22 Year old girl Missing from house, Big Breaking 22 Year old missing girl found, बताया गया है कि युवती शाम 5 बजे नहीं, बल्कि अपराह्न 3 बजे गायब हुई थी। इस संबंध में उसके पिता ने पट्टी पटवारी बगड़ को सूचना दी थी। इसके बाद राजस्व पुलिस ने उसकी तलाश के लिये जो ‘गुमशुदा की तलाश’ हेतु पत्र तैयार किया, उसके अनुसार सम्भावना जतायी गयी थी कि उसे बाघ उठाकर ले गया है, लेकिन खोजबीन के बाद राजस्व पुलिस ने उसके लापता होने की संभावना जताई थी। (Big Breaking 22 Year old missing girl found)

http://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/update-on-22-year-old-girl-missing-from-house/

इधर सूचना मिलने पर ‘नवीन समाचार’ से कई अधिकारियों ने युवती के मिलने की पुष्टि की, अलबत्ता कोई भी इस बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा है। अलबत्ता, स्थानीय पट्टी पटवारी प्रकाश सैनी ने लड़की के मिलने की पुष्टि करते हुये केवल इतना बताया कि उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। (Big Breaking 22 Year old missing girl found)

https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/violent-wild-animal-took-away-22-year-old-girl/

नैनीताल: बीते दिवस संदिग्ध परिस्थितियों में गायब युवती विशेष समुदाय के युवक के साथ मिली होटल मेंइधर, बताया जा रहा है कि युवती नैनीताल के एक होटल में एक मुस्लिम युवक के साथ मिली। इसके बाद राजस्व पुलिस उसे युवक के साथ मल्लीताल कोतवाली ले गयी, जहां स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया। बताया जा रहा है कि दोनों पांच वर्षों से संपर्क में होने की बात कर रहे थे। (Big Breaking 22 Year old missing girl found)

बताया जा रहा है कि युवती ने खुद ही अपने को गुलदार के द्वारा ले जाने की कहानी रची थी, जिससे कि सब को लगे कि उसे गुलदार ले गया, और वह आराम से युवक के साथ भाग सके। इसके लिए उसने अपने कपड़ों और मोबाइल के कवर को को जंगल में फेंक दिया था। साथ ही जंगल में थोड़े से खून के धब्बे भी छोड़ दिये, और खुद युवक के साथ नैनीताल के होटल में रहने के लिए आ गई। अलबत्ता पुलिस ने उसे सर्विलांस की मदद से होटल से युवक के साथ पकड़ लिया। (Big Breaking 22 Year old missing girl found)

इस मामले में स्थानीय हिंदूवादी लोगों का कहना है कि मुस्लिम युवक अब गांवों में भी लोगों के घरों तक अपने ‘लव जिदाद’ के शडयंत्र को फैलाने के लिये पहुंच गये हैं। युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर भगाया है। ऐसे युवकों को कठोर से कठोर कानूनी सजा मिलनी चाहिये। (Big Breaking 22 Year old missing girl found)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Big Breaking 22 Year old missing girl found)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page