(Mysterious Illness in Dhauladevi-Almora-6 Died) (2 Women Killed in Same Pattern in UP-Uttarakhand) (Haldwani-3Ladies died due to Snakebite andPoison) (Dehradun-While Celebrating Birthday-3 Youth Died) (22 Year Man-45 Year Woman Died due to Lightning)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 दिसंबर 2025 (2 Brothers Body Found in Room)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी शहर के मुखानी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक घर के भीतर दो सगे भाइयों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। लामाचौड़ के बच्ची नगर क्षेत्र में हुई इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया, बल्कि परिवार के लिए भी यह एक गहरा मानवीय आघात बन गई। घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घर में मौजूद एक नाबालिग बच्ची ही सबसे पहले इस स्थिति से रूबरू हुई।

11 वर्षीय बच्ची जगाती रही लेकिन नहीं जागे…

(2 Brothers Body Found in Room) हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में बंद कमरे के भीतर दो शव मिलने से सनसनी फैल गई है। -मुखानी थाना क्षेत्र के बच्ची नगर नंबर एक इलाके में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान के भीतर दो सगे भाइयों के शव पाए गए। जानकारी के अनुसार दोनों भाई एक ही कमरे में थे और लंबे समय तक बाहर नहीं आए। घर में मौजूद 11 वर्षीय बच्ची ने जब देखा कि उसके पिता और चाचा दोनों उठ नहीं रहे हैं, तो पहले वह उन्हें जगाने का प्रयास करती रही, लेकिन जब उसकी कोशिशें सफल नहीं हुईं तो उसने घबराकर पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

प्रारंभिक जानकारी और पारिवारिक स्थिति

स्थानीय लोगों के अनुसार घर में रह रही बच्ची सुबह से ही दोनों को उठाने का प्रयास कर रही थी। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने यह बात आसपास के लोगों को बताई। यह दृश्य किसी भी बच्चे के लिए मानसिक रूप से बेहद आघात पहुंचाने वाला माना जा रहा है। इस पहलू ने घटना को केवल एक जांच का मामला ही नहीं, बल्कि एक मानवीय संवेदनशीलता से जुड़ा विषय भी बना दिया है।

घर में मिला शराब की खाली बोतलों से भरा कट्टा

Haldwani News Two real brothers died under suspicious circumstances Dead Body Found in Houseपूछताछ में लोगों ने बताया कि दोनों भाई अपनी मां और छोटी बहन के साथ घर में रहते थे। उनकी मां मानसिक रूप से बीमार है। दोनों भाई अत्यधिक शराब पीने के आदि थे। एक का शव घर के अंदर तो दूसरा शव मकान के पीछे के हिस्से की ओर पड़ा हुआ मिला। घर के सामने देशी शराब की खाली बोतलों से भरा हुआ कट्टा भी मिला है। दो भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।

यह भी बताया जा रहा है कि हाल ही में शराब के लिए उन्होंने तीन लाख रुपये की जमीन भी बेची थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के बागेश्वर में सुबह 7:25 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप, झटके हरिद्वार-ऋषिकेश तक महसूस, नुकसान की सूचना नहीं

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हर पहलू की जांच

सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस नशे की आदत, स्वास्थ्य संबंधी कारणों और अन्य संभावित पहलुओं की भी जांच कर रही है। आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटनाक्रम की सही तस्वीर सामने आ सके।

दहशत के साथ कई सवाल

एक ही घर में दो सगे भाइयों की इस तरह मृत्यु ने पूरे क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल बना दिया है। लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों की एक साथ जान चली गई। प्रशासन के लिए भी यह मामला इसलिए अहम है क्योंकि इसमें सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़े पहलू भी सामने आ सकते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर स्पष्टता आएगी। यदि किसी प्रकार की लापरवाही, नशे से जुड़ा मामला या अन्य आपराधिक पहलू सामने आते हैं, तो विधि के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें :  एम्स ऋषिकेश में चमोली के दंपति ने नौ दिन के मृत नवजात का देहदान किया, चिकित्सा शोध को मिला मानवता का बड़ा योगदान

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

Tags (2 Brothers Body Found in Room):

2 Brothers Body Found in Room, Haldwani Two Brothers Death Case, Bodies Found Inside House Uttarakhand, Mukani Police Investigation Haldwani, Suspicious Death Case Uttarakhand, Haldwani Local Crime News, Uttarakhand Police Probe Update, Residential Area Death Mystery, Minor Child Witness Tragedy, Crime Investigation Haldwani, Law And Order Uttarakhand, Police Postmortem Report Awaited, Social Impact Crime News, Family Tragedy Uttarakhand, Northern India Crime Update, Human Interest Local News, #UttarakhandNews #HaldwaniNews #CrimeNews #HindiNews #LocalNews

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed