‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

नैनीताल : वन्य जीवों के लिए तारों में अवैध तरीके से डाले गए करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अप्रैल 2023। (Nainital: 28-year-old youth dies due to electrocution illegally inserted in wires for wildlife) नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल गांव में जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत में छोड़े गए करंट की चपेट में गांव का ही एक युवक आकर चिपक गया। काफी देर तक बिजली की लाइन से चिपके रहे युवक को बिजली की आपूर्ति बंद कराने के बाद तारों से दूर किया जा सका। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों की बत्ती भी गुल रही। यह भी पढ़ें : शादी में शामिल होने आ रहे 23-28 वर्षीय दो युवा दोस्तों की जंगल की आग में जलकर दर्दनाक मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय अर्जुन सिंह पुत्र दिलीप सिंह बिष्ट निवासी गैरखाल की पालतू गाय देर रात तक भी घर नहीं पहुंची, तो वह गाय को खोजने के लिए रात करीब नौ बजे घर से निकला। लेकिन काफी देर तक वह भी घर नहीं लौटा। इस पर उसके परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से रात्रि में उसकी तलाश की तो वह घर से करीब 100 मीटर दूर एक खेत में जंगली जानवरों को भगाने के लिए लगाए गए अवैध तारों पर बुरी तरह से झुलसी हुई अवस्था में चिपका हुआ मिला। यह भी पढ़ें : पहले प्रेम विवाह किया, फिर शादी के तीन वर्ष बाद ही अवैध संबंधों के शक में गला दबाकर मार डाला….

इस पर ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को फोन पर सूचना देकर बिजली की आपूर्ति बंद कराई और उसे तार से अलग किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद रात्रि में ही राजस्व और ऊर्जा निगम की टीम के साथ कोश्या-कुटोली की तहसीलदार मनीषा बिष्ट और ऊर्जा निगम के अवर अभियंता हेम चंद्र कपिल मौके पर पहुंचे। यह भी पढ़ें : घिनौनी हरकत, लिव-इन में रहने वाली शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी की यौन संतुष्टि के लिए उसे खुद नाबालिग बच्ची परोस दी…

ऊर्जा निगम के एसडीओ मनोज तिवारी ने कहा कि जंगली जानवरों के लिए खेतों में करंट छोड़ने वालों के खिलाफ ऊर्जा निगम सख्त कार्रवाई करेगा। अन्य क्षेत्रों में भी खेतों में करंट छोड़ने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जबकि तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने कहा कि युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मी होने का हवाला देकर दहेज मांगते रहे पति व ससुराली, प्रेमिका के साथ मिलकर पीटा, गर्भपात के साथ चलने से लाचार हुई पत्नी..

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page