उत्तराखंड में 5.62 % महंगी हुई बिजली, इसी महीने से नई दरें होंगी प्रभावी, उपभोक्ताओं पर फिर महंगाई का बोझ

नवीन समाचार, देहरादून, 11 अप्रैल 2025 (Electricity Rates Hike by 33Paise in Uttarakhand)। उत्तराखंड में रहने वाले आम उपभोक्ताओं को एक बार फिर बिजली दरों में बढ़ोतरी के रूप में महंगाई का झटका लगने वाला है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक, शिक्षण संस्थानों और चिकित्सालयों सहित विभिन्न वर्गों के लिए एक अप्रैल से बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं। प्रति यूनिट बिजली दर में सामान्य उपभोक्ताओं के लिए औसतन 5.62 % या 33 पैसे और 4.64 लाख बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसे की वृद्धि की गई है।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 33 पैसे की वृद्धि की गई है, जबकि व्यवसायिक उपभोक्ताओं को 42 पैसे प्रति यूनिट अधिक देना होगा। वहीं, लघु उद्योगों के लिए 36 पैसे और बड़े उद्योगों के लिए 46 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों पर भी 65 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
यूनिट अनुसार होगी दरों में वृद्धि
0 से 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों के लिए 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट तक के लिए 35 पैसे और 201 से 400 यूनिट तक के लिए 45 पैसे की दर से बढ़ोतरी लागू की गई है। वहीं, 400 यूनिट से अधिक उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी प्रति यूनिट 45 पैसे अधिक चुकाने होंगे।
हिमालयी क्षेत्रों और संस्थानों पर भी असर
उच्च हिमालय क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं को भी इस बढ़ोतरी का प्रभाव झेलना पड़ेगा। यहां के उपभोक्ताओं के लिए दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, सरकारी और शैक्षणिक संस्थानों तथा चिकित्सालयों के लिए यदि उपयोग 25 किलोवाट तक है तो 30 पैसे और 25 किलोवाट से अधिक उपयोग पर 35 पैसे प्रति यूनिट की दर से दरें बढ़ाई गई हैं।
व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर प्रभाव (Electricity Rates Hike by 33Paise in Uttarakhand)
4 किलोवाट तक विद्युत उपयोग करने वाले व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 35 पैसे और 25 किलोवाट तक उपयोग करने वालों को 40 पैसे प्रति यूनिट अधिक चुकाने होंगे। हालांकि फिक्स चार्ज यानी नियत शुल्क को यथावत रखा गया है, लेकिन कृषि उत्पाद आधारित बड़े उद्योगों के लिए इसमें परिवर्तन किया गया है। अब ऐसे उपक्रमों को 75 से 100 रुपये तक का फिक्स चार्ज अदा करना होगा, जिन्हें अब तक किसान श्रेणी में रखकर रियायत दी जा रही थी।
इस वृद्धि को लेकर उपभोक्ताओं में असंतोष की भावना देखी जा रही है। बढ़ती महंगाई के दौर में बिजली दरों में यह बढ़ोतरी आमजन की जेब पर अतिरिक्त बोझ साबित हो सकती है। वहीं सरकार और आयोग द्वारा ऊर्जा आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और लागत संतुलन का तर्क भी सामने रखा गया है। (Electricity Rates Hike by 33Paise in Uttarakhand)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Electricity Rates Hike by 33Paise in Uttarakhand, Uttarakhand News, Electricity Rates Hike, Mahangai, Inflation, Electricity Tarrif in Uttarakhand, Electricity became costlier by 5.62% in Uttarakhand, new rates will be effective from this month, consumers will again bear the burden of inflation, Electricity Tariff, Uttarakhand Power Tariff Hike, UK Electricity Rates 2025, Domestic Electricity Price, Commercial Electricity Rate, Industrial Power Rate, EV Charging Tariff, Electricity Unit Price Increase, Power Commission Uttarakhand, Energy Price Hike, Dehradun News, Power Sector Reform, Electricity Bill Increase, Rural Electricity Tariff, Electricity Consumers Uttarakhand, Power Supply Cost, Power News India, Utility Bills Uttarakhand,)