‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

महिला कर्मी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी पर लगाया छेड़खानी का गंभीर आरोप

Arop Allegation Navin Samachar

नवीन समाचार, उत्तरकाशी, 08 अक्टूबर 2024 (Female accuses her Senior Officer of Molestation)जनपद के एक सरकारी विभाग की महिला कर्मी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता ने नगर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है, जिसमें उसने अधिकारी पर अभद्र भाषा के प्रयोग और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद वह मानसिक तनाव से गुजर रही है।

महिला कर्मी का आरोप (Female accuses her Senior Officer of Molestation)

(Female accuses her Senior Officer of Molestation)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि वह गत सप्ताह एक ऑनलाइन मीटिंग के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारी के कार्यालय में पीपीटी तैयार कर रही थी, तभी अधिकारी ने उसके साथ अंग्रेजी भाषा में अभद्र भाषा का प्रयोग किया। महिला कर्मी को पहले लगा कि अधिकारी की तबीयत खराब है, लेकिन जब उसकी हरकतें नहीं रुकीं, तो वह दूसरे कमरे में चली गई, जहां भी अधिकारी ने उसका पीछा किया और छेड़छाड़ की कोशिश की। किसी तरह पीड़िता वहां से बाहर निकलने में सफल रही।

पुलिस जांच और आंतरिक समिति

नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिलने के बाद महिला संबंधी आंतरिक समिति द्वारा प्रारंभिक जांच की जाएगी। समिति की जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने भी पुष्टि की कि पीड़िता ने इस घटना को लेकर मानसिक प्रताड़ना का सामना किया है, और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और विभागीय अधिकारी दोनों ही जांच में जुटे हुए हैं, और घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Female accuses her Senior Officer of Molestation, Uttarkashi News, Crime Against Women, Chhedchhad, Molestation, Female Employee accuses her Senior Officer of Molestation, Female employee, Senior officer Accused of molestation,)  

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page