दुर्घटना में महिला अधिकारी, उनके पति व बच्ची की मौत, बेटा भी घायल..
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 28 मई 2024 (Female officer-Husband-Daughter died in Accident)। उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा से बेहद दुखद दुर्घटना का समाचार है। दुर्घटना में एक महिला नर्सिंग अधिकारी, उनके पति और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि बेटा भी घायल बताया जा रहा है।
लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार (Female officer-Husband-Daughter died in Accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र के चचरोटी नामक स्थान पर एक सेंट्रो कार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। सूचना पर एसडीआरएफ की सरियापानी पोस्ट से बचाव दल निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर सेंट्रो कार संख्या यूके08यू-6028 दुर्घटनाग्रस्त मिली।
कार में एक ही परिवार के 4 सदस्य सवार थे, जो रुड़की से देघाट की ओर जा रहे थे। घटना में सिविल लाइन रुड़की-दिल्ली रोड मोहनपुरा के रहने वाले मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह उनकी पत्नी शशि सैनी व 9 वर्षीय बेटी अदिति की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि 11 वर्षीय पुत्र अर्णय भी घायल मिला।
CSC देघाट में तैनात थी मृतका (Female officer-Husband-Daughter died in Accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार शशि सैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट में नर्सिंग अधिकारी के पद पर एक वर्ष से कार्यरत थी। वह सोमवार शाम अपने पति महेन्द्र सैनी व बच्चों के साथ अवकाश पूरे होने पर वापस देघाट को कार से आ रही थी। तभी चचरोटी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना का पता देर रात्रि चला। एसडीआरएफ ने शवों को पुलिस को सोंप दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। (Female officer-Husband-Daughter died in Accident)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Female officer-Husband-Daughter died in Accident)