युवती ने प्रेमी के घर पहुँचकर किया किया हंगामा, पांच घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार हुआ निकाह…
![युवती ने प्रेमी के घर पहुँचकर किया किया हंगामा, पांच घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार हुआ निकाह... 1 Shadi](https://i0.wp.com/navinsamachar.com/wp-content/uploads/2024/10/Shadi.webp?fit=1024%2C576&ssl=1)
नवीन समाचार, रामपुर, 28 जनवरी 2025 (Girl Created Ruckus in Lover house-Did Marriage)। उत्तराखंड की एक युवती अपने प्रेमी के घर रामपुर जिले के अजीमनगर क्षेत्र में पहुंची तो हंगामा खड़ा हो गया। प्रेमिका ने अपने प्रेमी का हाथ पकड़कर उसके परिजनों से निकाह की गुहार लगाई। करीब पांच घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार परिजन निकाह के लिए राजी हो गए और देर रात निकाह संपन्न हुआ।
प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंचकर किया हंगामा
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी युवती के साथ प्रेम-प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। सोमवार देर रात युवती अचानक प्रेमी के घर पहुंच गई और उससे निकाह करने की जिद करने लगी।
जैसे ही युवती घर में घुसी, वहां हंगामा खड़ा हो गया। प्रेमिका ने प्रेमी का हाथ पकड़ लिया और उसके परिजनों से निकाह की गुहार लगाने लगी, लेकिन परिजन किसी भी कीमत पर तैयार नहीं हुए। वे युवती को घर से बाहर जाने के लिए कहते रहे।
ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने कराई सुलह
घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोग भी मौके पर जमा हो गए। ग्राम प्रधान ने युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। स्थिति बिगड़ती देख प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने प्रेमी के परिजनों को समझाने की कोशिश की। काफी प्रयासों के बाद परिजन निकाह के लिए तैयार हो गए।
रात में बुलाए गए काजी, हुआ निकाह (Girl Created Ruckus in Lover house-Did Marriage)
परिजनों की सहमति के बाद काजी को बुलाया गया और देर रात प्रेमी-प्रेमिका का निकाह कराया गया। निकाह के बाद गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है और लोग इस घटना को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। (Girl Created Ruckus in Lover house-Did Marriage)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Girl Created Ruckus in Lover house-Did Marriage, UP News, Nikah, Lover, Premi-Premika, Rampur, Love Marriage, Uttarakhand News, Rudrapur, High Voltage Drama, Nikah, high voltage drama, Premika ka Premi ke ghar Hangama, Azeemnagar, Couple Love Story, Social Issue, Family Dispute, Wedding News, Police Investigation, The girl created a ruckus after reaching her lover’s house, after a high voltage drama that lasted for five hours, finally the marriage took place,)