राज्यपाल ने दी कुमाऊं विवि में ‘मेरू’ के 100 करोड़ रुपयों से स्थापित होने वाले केंद्रों को स्वीकृति..
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 मार्च 2024 (Governor Approved MERU Centers in Kumaon Univers)। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने शुक्रवार को प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से देहरादून स्थित राजभवन में भेंट कर विश्वविद्यालय में हो रहे अनुसंधान, नवाचार एवं विकास कार्यों की जानकारी दी, साथ ही आगामी एक वर्ष की कार्ययोजना का भी प्रस्तुतिकरण दिया।
इसके साथ ही कुलपति प्रो. रावत ने मेरू यानी ‘मल्टीपल डिसीप्लीनरी एजुकेशन और रिसर्च यूनिवर्सिटीज’ श्रेणी में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय को स्वीकृत हुए 100 करोड़ रुपए के अनुदान एवं इसके तहत स्थापित होने वाले शोध एवं अकादमिक केंदों की भी जानकारी भी दी।
100 करोड़ रुपए से कुविवि में यह केंद्र होंगे स्थापित (Governor Approved MERU Centers in Kumaon Univers)
बताया कि 100 करोड़ रुपए से ‘सेंटर फॉर सस्टेनेबल अर्बन डेवलपमेंट, सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, सेंटर फॉर नॉन कन्वेंशनल एनर्जी स्टडीज, सेंटर फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट, सेंटर फॉर एडवांस कंप्यूटिंग, सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन हिमालयन मेडिसिनल प्लांट्स एंड वैलनेस लाइफस्टाइल, फैकल्टी ऑफ लॉ एंड एजुकेशन, फैकल्टी ऑफ बायोमेडिकल साइंसेज एंड नैनोटेक्नोलाजी, सेंट्रलाइज्ड इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी आदि स्थापित होंगे। राज्यपाल ने बतौर कुलाधिपति इन सभी कार्यक्रमों को अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय में हो रहे नवाचार एवं विकास कार्यों की सराहना की।
कुलपति ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से की शिष्टाचार भेंट (Governor Approved MERU Centers in Kumaon Univers)
नैनीताल। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने शुक्रवार को राज्य की प्रथम महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भी देहरादून सचिवालय में शिष्टाचार भेंट की गई। इस अवसर पर कुलपति प्रो. रावत द्वारा मुख्य सचिव को विश्वविद्यालय में हो रहे अनुसंधान, नवाचार एवं विकास कार्यों एवं मेरू यानी ‘मल्टीपल डिसीप्लीनरी एजुकेशन और रिसर्च यूनिवर्सिटीज’ श्रेणी में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय को स्वीकृत हुए 100 करोड़ रुपए के अनुदान एवं इसके तहत स्थापित होने वाले शोध एवं अकादमिक केंदों की भी जानकारी दी। (Governor Approved MERU Centers in Kumaon Univers)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Governor Approved MERU Centers in Kumaon Univers)