हल्द्वानी : युवती ने लिव-इन प्रेमी आजम के लिए पिता की तिजोरी से चुराए लाखों के जेवर और नगदी, पुलिस जांच शुरू
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 22 मार्च 2025 (Haldwani-Lady stole Jewellery and Cash for Lover)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक युवती ने अपने प्रेमी के कहने पर अपने ही पिता की तिजोरी से लाखों रुपये के जेवर और नगदी चुरा लिए। यह घटना तब प्रकाश में आई जब पीड़ित पिता ने घर के लॉकर को खाली पाया और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने युवती और उसके देहरादून निवासी प्रेमी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने न केवल परिवार को हतप्रभ कर दिया है, बल्कि स्थानीय पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया है।
ऐसे चला चोरी का पता
मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया निवासी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने घर की तिजोरी में लाखों रुपये मूल्य के जेवर और नगदी सुरक्षित रखे थे। उनकी योजना इसे बैंक में जमा करने की थी। लेकिन 2 दिन पूर्व 20 मार्च को जब उन्होंने तिजोरी खोली तो वह खाली मिली। घर में पूछताछ करने पर पता चला कि उनकी बेटी ने यह सब अपने प्रेमी राम विहार, ओएनजीसी बल्लूपुर निवासी मोहम्मद आजम के कहने पर किया। आजम उनकी बेटी के साथ लिव-इन संबंध में रह रहा था। पीड़ित ने अपनी तहरीर में कहा कि उनकी बेटी को प्रेमी ने गलत रास्ते पर डालकर यह अपराध करवाया।
यूसीसी के तहत लिव-इन संबंध का पंजीकरण भी नहीं कराया
पीड़ित का आरोप है कि युवक ने उनकी बेटी को बहलाकर यह चोरी करवाई और चुराया हुआ सामान लेकर दोनों देहरादून चले गए। पीड़ित ने यह भी बताया कि उनकी बेटी और मोहम्मद आजम ने उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत अपने संबंध का पंजीकरण नहीं कराया था, जो राज्य में लिव-इन संबंधों के लिए अनिवार्य है। इस आधार पर उन्होंने पुलिस से दोनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 3(5) और 303(2) के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और दोनों आरोपितों की तलाश में छानबीन तेज कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती और मोहम्मद आजम काफी समय से संपर्क में थे। युवती ने अपने प्रेमी की बात मानकर यह कदम उठाया और चोरी का सामान लेकर देहरादून पहुँच गई। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चुराए गए जेवर और नगदी का क्या हुआ और क्या इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है। इसके लिए देहरादून और हल्द्वानी में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो तो वह थाने में संपर्क करे।
यूसीसी की महत्ता भी उजागर (Haldwani-Lady stole Jewellery and Cash for Lover)
यह घटना उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद लिव-इन संबंधों से जुड़े नियमों की महत्ता को भी उजागर करती है। राज्य में यूसीसी के तहत लिव-इन संबंध में रहने वाले जोड़ों को अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और कानूनी जटिलताओं से बचा जा सके। इस मामले में पंजीकरण न होने के कारण भी पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना ने न केवल परिवारों में विश्वास की कमी को उजागर किया है, बल्कि युवाओं के गलत संगत में पड़ने की समस्या को भी सामने लाया है। लोग इसे एक सबक के रूप में देख रहे हैं। (Haldwani-Lady stole Jewellery and Cash for Lover)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Lady stole Jewellery and Cash for Lover, Nainital News, Haldwani News, Theft for Liv-In Partner, Chori, Young woman stole jewellery and cash worth lakhs from father’s safe for her live-in lover Azam, police investigation begins, Nainital, Haldwani, Live-In Relationship, Theft, Jewelry, Cash, Police Investigation, Mukhani Thana, Mohammad Azam, Dehradun, UCC Registration, Father’s Complaint, Betrayal, Crime, Uttararakhand, Family Dispute, Legal Action, Quantum Physics, Social Impact, Youth Misconduct,)