हल्द्वानी : तेज रफ्तार कार की चपेट में आई गर्भवती महिला की मौत, पति की हालत नाजुक

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 मार्च 2025 (Haldwani-Pregnant Woman dies in Road Accident)। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से गर्भवती महिला की उपचार के दौरान डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में मौत हो गई। जबकि उसके पति की हालत नाजुक बनी हुई है। दंपति का चार माह पूर्व ही निकाह हुआ था। हादसे में कार चालक सहित तीन अन्य लोग भी घायल हो गये। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बेलबाबा के पास हुआ हादसा
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा लाइन नंबर 20 न्यू बस्ती निवासी 20 वर्षीय आशिका बीते शनिवार को अपने पति 34 वर्षीय यूसुफ अंसारी पुत्र इम्तियाज हुसैन के साथ बाइक पर सवार होकर बिलासपुर स्थित रिश्तेदार के घर जा रही थी। इसी दौरान रामपुर हाईवे पर बेलबाबा के पास पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दंपति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।
चिकित्सालय में महिला ने तोड़ा दम
दुर्घटना में यूसुफ के पीठ, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि आशिका के पेट, कमर और हाथ में गंभीर चोट लगी। दोनों को राहगीरों ने पुलिस की मदद से डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद आशिका को मृत घोषित कर दिया। यूसुफ का उपचार जारी है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
कार सवार तीन लोग भी घायल
इस दुर्घटना में कार में सवार ब्रह्मदेव पुत्र इंद्र शर्मा निवासी हाथरस, उत्तर प्रदेश, संजय बोरा पुत्र आनंद सिंह बोरा निवासी पंतोड़ी, पिथौरागढ़ और ज्योति पत्नी संजय बोरा भी गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों को पुलिस व राहगीरों की मदद से चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
चार माह पहले हुआ था निकाह
परिजनों ने बताया कि आशिका का बीते वर्ष चार नवंबर को निकाह हुआ था और वह गर्भवती थी। रमजान के चलते दंपति ने रोजा रखा था और रिश्तेदार के घर जाकर इफ्तार में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद आशिका का शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में शिकायत मिलते ही कार चालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
घायलों का उपचार जारी (Haldwani-Pregnant Woman dies in Road Accident)
पुलिस का कहना है कि कार चालक सहित तीनों घायलों का उपचार चिकित्सालय में चल रहा है। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है। (Haldwani-Pregnant Woman dies in Road Accident)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Pregnant Woman dies in Road Accident, Nainital News, Haldwani News, Accident, Road Accident, Accidental Death, Death of a Newly Married Pregnant Lady, Haldwani, Pregnant woman dies after being hit by a speeding car, husband’s condition critical, Haldwani, Pregnant Woman Death, Husband Critical, High Speed Car, Bike Accident, Sujila Tiwari Hospital, Haldwani News, Car Crash, Uttarakhand News, Husband Injured, Police Investigation, Ramzan, Road Safety, Car Driver Injured, Car Seized, Medical Treatment, Fatal Accident, Tragic Incident, Investigation, Ramzan, Road Safety, Car Driver Injured, Car Seized, Medical Treatment, Fatal Accident, Tragic Incident,)