उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 16 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 12.8 मिलियन यानी 1.28 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

March 19, 2024

High Court Bar Association Election: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम आए, देखें कौन जीते-कौन हारे

0

High Court Bar Association Election, The High Court Bar Association Nainital has announced the election date of July 5. Election officers have been appointed, and the election schedule has been decided unanimously. Get the details on the publication of the voter list, nomination submission, scrutiny, and voting process.

Uttarakhand High Court, High Court Bar Association Election, PACS elections, Lokayukta, Jhoothe Arop,

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जुलाई 2023। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव (High Court Bar Association Election) के देर रात्रि परिणाम आ गए। अध्यक्ष पद पर दुर्गा सिंह मेहता को 229, दिनेश चंद्र सिंह रावत को 449 तथा शशिकांत शांडिल्य को 124 मत मिले। इस प्रकार दिनेश चंद्र सिंह रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दुर्गा सिंह मेहता पर 200 मतों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। उल्लेखनीय है कि दिनेश भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के भाई हैं।

वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कौशल साह जगाती को 386 तथा विकास कुमार गुगलानी को 452 मत मिले और विकास ने जीत दर्ज की। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर मानवेंद्र सिंह 446 मत प्राप्त कर जीते, जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी प्रभात बोहरा को 397 मतों पर संतोष करना पड़ा। वहीं महिला उपाध्यक्ष के पद पर मधु नेगी सामंत को 290, शीतल सेलवाल को 352 तथा शिवांगी गंगवार को 189 मत मिले, फलस्वरूप शीतल विजयी रहीं। 

महासचिव पद पर रहे सर्वाधिक कड़े मुकाबले में वीरेंद्र सिंह रावत को 419 तथा सौरभ अधिकारी को 433 मत मिले, और सौरभ अधिकारी 14 मतों के अंतर से जीते।

गौरतलब है कि इनके अतिरिक्त कोषाध्यक्ष पद पर प्रसन्ना कर्नाटक, लाइब्रेरियन के पद पर मनी कुमार बाटला व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के पद पर गुरबानी सिंह, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के 5 पदों पर भुवनेश जोशी, कांति राम, किसन सिंह, प्रकाश पेटशाली व संजीव सिंह तथा वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य महिला के पद पर तेजस्विनी सागर और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला के पद पर गुरबानी सिंह निर्विरोध चुने गए। चुनाव अधिकारी की ओर से मीडिया को औपचारिक तौर पर चुनाव परिणाम उपलब्ध नहीं कराये। 

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।

High Court Bar Association Election: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कल होने वाले चुनाव से पूर्व अध्यक्ष-महासचिव प्रत्याशियों ने बताईं अपनी प्राथमिकताएं, जानें किसने क्या कहा ?

-चैंबरों के आवंटन, मेडीक्लेम तथा कैंटीन आदि के मुद्दे छाये
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जुलाई 2023। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन (High Court Bar Association Election) के बुधवार को होने वाले मतदान से पहले मंगलवार को अध्यक्ष और महासचिव पद के प्रत्याशियों के विचार रखने के लिए बार सभागार में आम सभा आयोजित हुई।

High Court Bar Association Electionमुख्य निर्वाचन अधिकारी डी के जोशी की अध्यक्षता में हुई आम सभा में  प्रत्याशियों ने रोस्टर सिस्टम ठीक करने, पात्र अधिवक्ताओं को चैंबर देने और मेडीक्लेम के साथ कैंटीन की व्यवस्था सुधारने सहित कई वादे किए। सभा के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी डीकेजोशी ने सभी बार सदस्यों से बुधवार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होने वाले चुनाव में ‘एक बार-एक वोट’ सिद्धांत का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की है। बताया कि बार के चुनाव हेतु लगभग 1400 सदस्य अधिवक्त अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डीसीएस रावत ने कहा कि वे 23 साल की प्रैक्टिस के दौरान अधिवक्ताओं के हर अच्छे-बुरे मौके पर उपस्थित रहे हैं। कहा कि बार और बेंच के बीच समन्वय बनाने के लिए संगोष्ठी करेंगे। पार्किंग परिसर में व्यवस्थाएं बनाने के लिए दैनिक भोगी कर्मचारी रखा जाएगा। उन्होंने राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की । कहा कि हाल ही में तैयार हुए अधिवक्ता चैम्बर जरूरमंद अधिवक्ताओं को पारदर्शिता के साथ आवंटित किये जायेंगे । इसके अलावा ट्रिब्यूनल की कोर्ट हाईकोर्ट परिसर में ही स्थापित करने, पुस्तकालय में पीडीएफ सिस्टम लागू करने, जूनियर अधिवक्ताओं के लिये फंड  की व्यवस्था भी की जाएगी ।

    अध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी दुर्गा सिंह मेहता ने कहा कि उन्होंने 2009 में महासचिव रहते चैंबरों के लिए जमीन स्वीकृत कराई। उन्होंने कहा कि वे बार के मान-सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने देंगे। कहा कि रोस्टर सिस्टम से याची और अधिवक्ताओं को न्याय नहीं मिल रहा है। मुख्य न्यायाधीश से मिलकर रोस्टर सिस्टम को ठीक कराएंगे। अधिवक्ताओं की समस्याओं पर चर्चा के लिये समय-समय पर आम सभा बुलाई जाएगी।

अध्यक्ष पद के तीसरे प्रत्याशी शशिकांत शांडिल्य ने हैरानी जताते हुए कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिये 1400 मतदाता हो गए हैं।  जबकि वास्तव में इतने अधिवक्ता नहीं है । उन्होंने  प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं को ही चैंबर दिए जाने की वकालत करते हुए प्रेक्टिस न करने वाले अधिवक्ताओं से चैंबर खाली कराने का वादा किया। उन्होंने बार और बेंच के बीच समन्वय के लिए प्रयास करने तथा कैंटीन, फाइलिंग व पार्किंग की व्यवस्थाओं को ठीेक करने की बात भी कही। उन्होंने कैंटीन की खराब हालत ठीक करने, वाद फाइल करने का समय सायं 4 बजे तक बढ़ाने, पार्किंग के लिये अधिवक्ताओं के लिये जगह आबंटित करने का वायदा भी किया ।

  सचिव पद के प्रत्याशी सौरभ अधिकारी ने 15 दिन के भीतर मेडीक्लेम व्यवस्था लागू करने, कैंटीन व शौचालय की व्यवस्था सही करने, चेम्बरों के आबंटन में पारदर्शिता बरतने का वायदा किया । सचिव पद के दूसरे प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने वीरेंद्र रावत ने 2011 से अपनी अधिवक्ता हितों के लिए संघर्षरत रहने, एमिकस क्यूरी में रोस्टर लागू कर युवा अधिवक्ताओं को शामिल करवाने व मानदेय में वृद्धि करवाने, मेडिकल क्लेम दिलाने व चैंबरों का आवंटन कराने व चैंबर आवंटन से छूटने वाले अधिवक्ताओं के लिए टेबल की व्यवस्था कराने तथा कैट आदि अन्य न्यायालयों-ट्रिब्यूनल को उच्च न्यायालय में ही स्थापित कराने की बात कही। 

    कार्यक्रम का संचालन पूरन रावत ने किया। इस मौके पर अन्य पदों के प्रत्याशी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीके जोशी,आलोक मेहरा, आईडी पालीवाल, राजेश शर्मा, हरेंद्र बेलवाल, देवेंद्र सिंह बोरा,घनश्याम जोशी, वीरेंद्र कपरूवान, वंदना सिंह, सैय्यद कासिफ जाफरी, स्वाति वर्मा, विनय चौहान, रजनी सुप्याल लटवाल व गौरव जोशी सहित बार कौंसिल के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल, बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, सचिव विकास बहुगुणा, पूर्व अध्यक्ष एमसी पन्त, सैय्यद नदीम मून, पुष्पा जोशी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव (High Court Bar Association Election) : 33 प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही कई प्रत्याशियों का निर्विरोध नामांकन तय…

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जून 2023। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव (High Court Bar Association Election) में विभिन्न पदों के लिए कुल 33 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अब शनिवार को नाम वापसी एवं नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव में प्रत्याशियों पर स्थिति साफ होगी।

Uttarakhand High Court, High Court Bar Association Election,मुख्य चुनाव अधिकारी डीके जोशी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों-दुर्गासिंह मेहता, दिनेश चंद्र सिंह रावत तथा शशिकांत शांडिल्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कौशल साह जगाती तथा विकास कुमार गुगलानी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर मानवेंद्र सिंह तथा प्रभात बोहरा, महिला उपाध्यक्ष के पद पर मधु नेगी सामंत, शीतल सेलवाल तथा शिवांगी गंगवार,

महासचिव पद पर वीरेंद्र सिंह रावत तथा सौरभ अधिकारी, संयुक्त सचिव (प्रशासनिक) के पद पर कौशल पांडे तथा महावीर कोहली, संयुक्त सचिव (प्रेस) के पद पर शारिक खुर्शीद तथा मयंक पांडे, कोषाध्यक्ष पद पर प्रसन्ना कर्नाटक, लाइब्रेरियन के पद पर मनी कुमार बाटला, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) के पांच पदों के लिए भुवनेश जोशी, कांतिराम, किशन सिंह, मनोज कुमार, प्रकाश पेटशाली तथा संजीव सिंह,

वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के पद पर तेजस्विना सागर, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) के चार पदों के लिए दिग्विजय बिष्ट, ध्रुव चंद्र, हिमांशु राठौर, संजय कुमार, जयंत साह, सुशील तथा सुमन नौटियाल एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के पद पर गुरबानी सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनमें से कई प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में सही पाये जाने पर उनका निर्विरोध निर्वाचन तय भी माना जा रहा है।

इधर बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड की ओर से बताया गया है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए बार काउंसिल के सदस्य कुलदीप कुमार सिंह एवं अर्जुन सिंह भंडारी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव (High Court Bar Association Election) की तिथि घोषित, चुनाव अधिकारी भी नियुक्त, जानें कब होंगे और कौन कराएंगे चुनाव..?

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जून 2023। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल के चुनाव (High Court Bar Association Election) 5 जुलाई को होंगे। शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीके जोशी द्वारा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न कराने हेतु चुनाव कमेटी का गठन कर चुनाव कमेटी के सदस्यों की बैठक आहूत की। बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव कार्यक्रम तय किया गया।

तय कार्यक्रम के अनुसार 26 जून सोमवार को प्रस्तावित मतदाता सूची को प्रकाशित किया जायेगा और 26 व 27 जून को प्रस्वावित मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। 28 जून को नामाकंन प्रपत्र लिए जा सकेंगे और 30 जून को नामाकंन प्रपत्र प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक जमा किये जा सकेंगे। आगे 1 जुलाई को नामांकन प्रपत्रों की जाँच व शाम 3 बजे तक नामांकन वापसी हो सकेगी।

4 जुलाई को दिन में 1 बजे अध्यक्ष व सचिव पद के उम्मीदवारों द्वारा बार एसोसिएशन के सदस्यों के मध्य अपने विचार प्रस्तुत किये जायेंगे तथा 5 जुलाई को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान किया जायेगा और शाम 5 बजे से मतगणना की जायेगी।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया के चुनाव संचालन समिति में राजेश कुमार शर्मा, हरेंद्र बेलवाल, आईपी कोहली, आलोक मेहरा, आईडी पालीवाल, विनोद तिवारी, घनश्याम जोशी, पूरन रावत, राज कुमार व वीरेंद्र कपरूवान को चुनाव अधिकारी तथा संजय भट्ट, पवन मिश्रा, मो. मतलूब, वंदना सिंह, शशि राज सिंह गिल, सैयद काशिफ जाफरी,

स्वाति वर्मा, पंकज कपिल, देवेंद्र बोहरा व रवि बिष्ट को उप निर्वाचन अधिकारी तथा गौरव जोशी, स्निग्धा तिवारी व विनय सिंह चौहान को सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग