पर्वतीय बच्चों को अखर रही योग्यता के बावजूद सुविधाओं की कमी, बलिकाएं जगा रहीं उम्मीद
-उत्तीर्ण होने के मामले में आगे पर श्रेष्ठता सूची के मामले में पीछे पर्वतीय जनपदों के विद्यार्थी
-बागेश्वर जनपद बच्चों के उत्तीर्ण होने के मामले में हाईस्कूल व इंटर दोनों में शीर्ष पर
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अप्रैल 2024 (Hilly children suffering lack of facilities)। उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल व इंटर में दोनों जगह सर्वाधिक विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने के मामले में पर्वतीय प्रकृति का बागेश्वर जनपद शीर्ष पर रहा है। अलबत्ता श्रेष्ठता सूची की बात करें तो सुविधाओं युक्त मैदानी जनपदों के व शहरों के विद्यार्थी आगे रहे हैं।
इससे कहा जा सकता है कि पर्वतीय जनपदों के विद्यार्थी उत्तीर्ण होने के लिहाज से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मामले में सुविधा संपन्न क्षेत्रों के बच्चों से पिछड़ रहे हैं। यानी उन्हें योग्यता के बावजूद सुविधाओं की कमी अखर रही है।
सुविधाओं, शिक्षकों की योग्यता तथा वेतन के मामले में सरकारी विद्यालय प्राइवेट विद्यालयों से आगे, फिर भी यह हाल ? (Hilly children suffering lack of facilities)
एक पक्ष यह थी है कि बदले दौर में जहां हर व्यक्ति थोड़ा भी समर्थ होने पर अपने बच्चों को प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ाना चाहते हैं, जबकि यह सच्चाई है कि सुविधाओं, खेल के मैदान व पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता तथा वेतन के मामले में प्राइवेट व अन्य बोर्डों से संबद्ध अधिकांश प्राइवेट विद्यालय सरकारी विद्यालयों के समक्ष कहीं नहीं ठहरते। इस तरह सरकारी विद्यालयों में अब वे बच्चे ही पढ़ते हैं, जिनके पास प्राइवेट विद्यालयों में जाने की क्षमता या उपलब्धता नहीं है।
वहीं उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिहाज से बात करें तो हाईस्कूल और इंटर दोनों में जनपद बागेश्वर प्रथम स्थान पर रहा है। बागेश्वर के सर्वाधिक 95.42 प्रतिशत विद्यार्थी हाइस्कूल में एवं 93 प्रतिशत विद्यार्थी इंटर में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं हाईस्कूल बोर्ड के विद्यार्थियों की मैरिट सूची की बात करें तो कुल 217 विद्यार्थियों की शीर्ष 25 की श्रेष्ठता सूची में पूरी तरह से पर्वतीय भौगोलिक क्षेत्र वाले अल्मोड़ा के 25, पिथौरागढ़ के 23, रुद्रप्रयाग के 18, चमोली के 14, उत्तरकाशी के 10 तथा बागेश्वर के 5 विद्यार्थी मैरिट सूची में हैं।
वहीं अर्ध पर्वतीय व अर्ध मैदानी प्रकृति के नैनीताल जनपद के 20, पौड़ी के 20, टिहरी के 10 व चंपावत के 7 जबकि पूर्णतया मैदानी प्रकृति के उधमसिंह नगर जनपद के 38, हरिद्वार के 21 व देहरादून जनपद के 13 विद्यार्थी श्रेष्ठता सूची में हैं। (Hilly children suffering lack of facilities)
वहीं इंटरमीडिएट की बात करें तो 165 विद्यार्थियों की शीर्ष 25 की श्रेष्ठता सूची में पूरी तरह से पर्वतीय भौगोलिक क्षेत्र वाले चमोली के 19, रुद्रप्रयाग के 18, अल्मोड़ा के 13, पिथौरागढ़ के 12, उत्तरकाशी के 10 तथा बागेश्वर के 10 विद्यार्थी मैरिट सूची में हैं। वहीं अर्ध पर्वतीय व अर्ध मैदानी प्रकृति के नैनीताल जनपद के 25, पौड़ी के 5, चंपावत के 11 व टिहरी के 10 जबकि पूर्णतया मैदानी प्रकृति के उधमसिंह नगर जनपद के 35, हरिद्वार के 18 व देहरादून जनपद के 9 विद्यार्थी श्रेष्ठता सूची में हैं। (Hilly children suffering lack of facilities)
हाईस्कूल-इंटर दोनों में प्रथम स्थान पर रहने सहित बालकों से 7 प्रतिशत आगे रहीं बालिकाएं (Hilly children suffering lack of facilities)
नैनीताल। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा आज हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। परीक्षाफल में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक रहा है। इस वर्ष 2024 में हाई स्कूल परीक्षा में 112377 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये जिसमें से 100179 उत्तीर्ण हुये एवं उतीर्ण परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा।
इनमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 प्रतिशत एवं बालिकाओं का 92.54 यानी 7 प्रतिशत बेहतर रहा है। शीर्ष पर रहीं जीबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 अंक में से 500 अंक प्राप्त कर 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठ सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। (Hilly children suffering lack of facilities)
वहीं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें 78.97 प्रतिशत प्रतिशत बालकों का तथा 85.96 प्रतिशत बालिकाओं का यानी करीब 7 प्रतिशत अधिक रहा है। एचजीएस एसबीएम कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 500 में से 488 अंक व 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। (Hilly children suffering lack of facilities)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Hilly children suffering lack of facilities)