January 7, 2026

नैनीताल: भारी रोक-टोक के साथ नव वर्ष के स्वागत के लिये कम संख्या में पहुंचे सैलानी, उल्लास के साथ नगर में यातायात रहा व्यवस्थित, नैनीताल से सैलानियों का मोहभंग होने के प्रश्न के बीच प्रशासन ने स्वयं ठोकी अपनी पीठ ठोकी

0
31st New Year Diwali Deepawali Celebration Lighting in Nainital
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जनवरी  2026 (New Year Celebration 2026)। नये वर्ष के स्वागत के लिये पर्वतीय पर्यटन नगरी सरोवरनगरी नैनीताल में अपेक्षा से कम सैलानी पहुंचे। इसका कारण नैनीताल पुलिस की जनपद के सीमावर्ती चेक पोस्टों से लेकर नगर के प्रवेश द्वारों तक रोक-टोक को माना जा रहा है। अलबत्ता कम सैलानियों के पहुंचने  के साथ उठे नैनीताल से सैलानियों का मोहभंग होने के प्रश्न के बीच नगर में यातायात की व्यवस्थाएं काफी हद तक अच्छी रहीं।

कहीं भी जाम नहीं लगा, और जो सैलानी नगर में पहुंच पाये उन्होंने नये वर्ष के स्वागत का उत्साह व उल्लास के साथ स्वागत किया और उन्होंने नगर की व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी की। माल रोड पर पहले अलग-अलग समूहों में सैलानी नाचते-झूमते नजर आये, जबकि रात्रि 12 बजे से पहले मल्लीताल पंत पार्क के पास माल रोड पर सैलानियों की भारी भीड़ हो गयी और उन्होंने बहुत जोश के साथ नये वर्ष का स्वागत किया। नगर के शेरवानी हिल टॉप व नैनी रिट्रीट सहित कई होटलों में भी मध्य रात्रि तक सैलानियों के नाचने-झूमने का क्रम चलता रहा।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में जर्जर सड़क ने ली 13 वर्षीय बालक की जान, गड्ढे से बचते समय गिरा, डंपर की चपेट में आया

(New Year Celebration 2026)इस दौरान पुलिस भी एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी एवं एसपी-अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. जगदीश चंद्र के नेतृत्व में सक्रिय रही और नये वर्ष के स्वागत का आयोजन शांतिपूर्ण निपटने के बाद-मध्यरात्रि के बाद एसएसपी डॉ. मंजूनाथ ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ केक काटकर जश्न मनाया और सभी का आभार जताया। और एक तरह से स्वयं अपनी और अपने कर्मचारियों की पीठ ठोकी। पढ़ें पूर्व संबंधित समाचार :  नववर्ष स्वागत से पहले नैनीताल में अपेक्षा से कम पहुंचे सैलानी, कड़े पुलिस प्रबंधों से पर्यटन व्यवसायियों में असंतोष

वहीं प्रशासन की ओर से कुछ सैलानियों के वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड कर प्रसारित किये गये, जिनमें सैलानी व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट दिये। अलबत्ता यह तो सामान्य सी बात है कि जब नगर में अधिक सैलानी आने ही नहीं दिये जाएंगे तो जो आएंगे वह स्वयं को भाग्यशाली मानेंगे और उन्हें व्यस्थाएं भी ठीक ही लगेंगी। यह भी सुव्यवस्थित पर्यटन का एक मॉडल हो सकता है, लेकिन देखना होगा कि इस व्यवस्था से पर्यटन प्रदेश के रूप में उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसायियों के हित कितने प्रभावित होते हैं। देखें संबंधित वीडिओ :

मंदिरों में आर्शीवाद लेकर की नव वर्ष की शुरुआत

edf58cac9992b7d0134e210bfaf647c3 113073304नैनीताल। गुरुवार को नगर वासियों के साथ ही सैलानियों ने मंदिरों में दर्शन कर देवताओं का आर्शीवाद लेकर नव वर्ष की शुरुआत की। नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर के साथ ही निकटवर्ती भवाली स्थित घोड़ाखाल मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। उधन कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शनों के लिये श्रद्धालुओं की मंदिर के गेट के बाहर से दोनों ओर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।  देखें संबंधित वीडिओ :

यहां भारी मात्रा में पुलिस बल भी एसपी डॉ.जगदीश चंद्र के नेतृत्व में मौजूद रहा। इससे श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन और आवागमन की सुविधा मिल सकी। एसपी के द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें लंच के पैकेट भी वितरित किए गए। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा और यात्री सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें :  नयी श्रम संहिता के नियम जारी, वेतन संरचना से लेकर ग्रेच्युटी तक गणना का पूरा खाका स्पष्टनयी श्रम संहिता

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर नैनीताल में कांग्रेस का कैंडल मार्च, होटल मनु महारानी के पूर्व प्रबंधक सुबह सोते मिले, हुआ निधन

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (New Year Celebration 2026)

New Year Celebration 2026, Nainital New Year Celebration 2026, Uttarakhand Tourism Management Policy, Nainital Police Security Arrangements, Controlled Tourism Model Uttarakhand, Hill Station Crowd Regulation India, New Year Travel Experience Nainital, Uttarakhand Winter Tourism News, Nainital Mall Road New Year Event, Tourist Safety Measures Uttarakhand, Nainital Administration Planning, Religious Tourism Nainital January 2026, Kainchi Dham New Year Rush, Uttarakhand Law And Order Update, Impact On Tourism Business Uttarakhand, Nainital City Management New Year, #UttarakhandNews, #NainitalNews, #HindiNews, #TourismNews, #NewYearCelebration, #HillStationTourism, #PoliceAdministration, #PublicSafety, #UttarakhandTourism

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :