April 27, 2024

नैनीताल शहर में यहां गाड़ी खड़ी की तो खैर नहीं… 17 स्थान ‘नो पार्किंग जोन’ घोषित, जानें कहां-कहां ?

0
Meteorological Department issued Alert

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 मार्च 2024 (17 places declared No Parking Zone in Nainital)। पर्यटन सीजन को देखते हुये नैनीताल शहर में यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु शहर में 17 स्थानों पर नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। मोटे तौर पर कहें तो हल्द्वानी रोड पर हनुमानगढ़ी, भवाली रोड पर कैलाखान मोड, कालाढुंगी रोड पर बारापत्थर घोड़ा स्टेंड के साथ नगर की राजभवन-कलेक्ट्रेट रोड, बिड़ला रोड, चिड़ियाघर रोड सहित उत्तराखंड प्रशासन अकादमी पर हर कहीं कुछ अनुमन्य वाहनों को छोड़कर सभी जगह वाहनों का रुकना प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इन 17 स्थलों को घोषित किया है ‘नो पार्किंग जोन’ (17 places declared No Parking Zone in Nainital)

(17 places declared No Parking Zone in Nainital)सम्भागीय परिवहन अधिकारी नंद किशोर ने जानकारी देते हुये बताया कि गुरुवार को नैनीताल शहर में यातायात समस्या के दृष्टिगत परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका नैनीताल एवं प्रशासन द्वारा सम्यक विचारोपरांत 17 स्थलों को ‘नो पार्किंग जोन’ घोषित किया है। इनमें हनुमान गढ़ी से तल्लीताल डॉट, डॉट चौराहा, भवाली रोड पर तल्लीताल से कैलाखान मोड़ तक, अपर एवं लोअर माल रोड, पंत पार्क एवं पंत पार्क से नैना देवी मंदिर तक वीआईपी वाहन पार्किंग को छोडकर शामिल हैं।

साथ ही तल्लीताल रिक्शा स्टैंड से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय तक जिला चिकित्सालय के सामने एम्बुलेंस को छोडकर, घोड़ा स्टैंड तिराहे से मस्जिद तिराहे तक, मस्जिद तिराहे से चीना बाबा तिराहे तक, चीना बाबा तिराहे से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय-घोड़ा स्टैंड तक, चीना बाबा तिराहे से मनु महारानी तिराहे तक, मनु महारानी तिराहे से उत्तराखंड प्रशासन अकादमी तक, मनु महारानी तिराहे से सूखाताल होते हुए बारापत्थर तक सूखाताल एवं केएमवीएन की पार्किंग को छोड़कर, बारा पत्थर से घोड़ा स्टैंड कालाढूंगी रोड तक भी नो पार्किंग ज़ोन घोषित किए गए हैं। (17 places declared No Parking Zone in Nainital)

माल रोड इंडिया होटल से जू-रोड पर चिड़ियाघर तक नगर पालिका द्वारा अनुमन्य वाहनों को छोड़कर, बिड़ला रोड वेलकम होटल तिराहे से भोटिया बैंड होते हुए बिड़ला स्कूल तक, मस्जिद तिराहे से राजभवन-कलेक्ट्रेट होते हुए तल्लीताल डॉट तक समाप्त मार्ग पर और बारापत्थर से पंगोट मार्ग पर हिमालय दर्शन तक सड़क के दोनों ओर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग-विराम प्रतिषेध किया गया है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि इन घोषित ‘नो पार्किंग जोन’ में वाहन पार्किंग करने की स्थिति में वाहन स्वामियों पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। (17 places declared No Parking Zone in Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (17 places declared No Parking Zone in Nainital)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला