आईएफ़एस अधिकारियों के बड़े स्तर पर स्थानांतरण और प्रभारों में बदलाव
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार September 24, 2024
कभी हमारे बारे में भी सोचिये… सोचते हों तो यहाँ क्लिक करें… शुभकामना संदेश-विज्ञापन आमंत्रित हैं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें… |
नवीन समाचार, देहरादून, 24 सितंबर 2024 (IFS Officers Transfer and Change of charge in UK)। उत्तराखंड वन विभाग में कई भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के स्थानांतरण और प्रभारों में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) का कार्यभार रंजन मिश्रा को सौंपा गया है, जबकि समीर सिन्हा को कैंपा (CAMPA) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया गया है।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleइन्हें दिया गया अतिरिक्त प्रभार (IFS Officers Transfer and Change of charge in UK)
अपर प्रमुख वन संरक्षक परियोजना एवं सामुदायिक कपिल लाल को सीसीएफ पर्यावरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, विवेक पांडे को अपर प्रमुख वन संरक्षक वन अनुसंधान, प्रबंधन एवं प्रशिक्षण, हल्द्वानी में तैनात किया गया है।
इनके अतिरिक्त वर्तमान में बांस रेशा विकास परिषद के CEO मनोज चंद्रन को नमामि गंगे परियोजना का निदेशक नियुक्त किया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद मीनाक्षी जोशी ने मुख्य वन संरक्षक (सतर्कता एवं विधि प्रकोष्ठ) का कार्यभार संभाला है। प्रसन्न पात्रो, जो जायका के परियोजना निदेशक हैं, को बांस रेशा विकास परिषद के CEO का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
मुख्य वन संरक्षक राहुल को सीसीएफ (वन उपयोग एनटीएफपी और आजीविका) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि कुमाऊं के सीसीएफ धीरज पांडे को वन संरक्षक उत्तरी वृत्त का अतिरिक्त प्रभार मिला है। कोको रोसो को राजाजी नेशनल पार्क का निदेशक बनाया गया है। इनके अतिरिक्त परिवीक्षाधीन तरुण एस को उप वन संरक्षक केदारनाथ वन प्रभाग परऔर परिवीक्षाधीन राहुल मिश्रा को डिप्टी डायरेक्टर सीटीआर नियुक्त किया गया है।
प्रभार हटाया भी गया
निशांत वर्मा से मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबंधन का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है। गढ़वाल के मुख्य वन संरक्षक नरेश कुमार से मुख्य वन संरक्षक (पारिस्थितिक पर्यटन, प्रचार एवं विस्तार) और प्रबंध निदेशक (इको टूरिज्म विकास निगम) का अतिरिक्त प्रभार भी हटा दिया गया है।
डीएफओ रामनगर दिगांथ नायक से डिप्टी डायरेक्टर कार्बेट टाइगर रिजर्व का प्रभार हटा दिया गया है, और आकाश गंगवार को उप वन संरक्षक लैंसडोन तथा नवीन पंत को डीएफओ कालागढ़ वन प्रभाग में नियुक्त किया गया है, जबकि डीएफओ कल्याणी से इस पद का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है। (IFS Officers Transfer and Change of charge in UK)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (IFS Officers Transfer and Change of charge in UK, Uttarakhand News, Transfers News, IFS officers, Uttarakhand, Large scale transfers, change of charge of IFS officers,)