कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं का मांसाहारी भोजन बनवाने, जूठे बर्तन धुलवाने और झूठा दूध पिलाने का आरोप

नवीन समाचार, हरिद्वार, 22 नवंबर 2024 (Chhatraon se Vidyalay men Bhojan Banwane ka Arop) । उत्तराखंड सरकार जहां सरकारी विद्यालयों में शिक्षा को सुधारने का दावा कर रही है, लेकिन वास्तविकता इससे उलट नजर आ रही है। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद विकासखंड के रानी माजरा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं से विद्यालय में मांसाहारी भोजन बनवाने, जूठे बर्तन धुलवाने और उन्हें जूठे बर्तन का दूध पिलाने का मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Chhatraon se Vidyalay men Bhojan Banwane ka Arop)
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में छात्राओं को कच्चे चिकन की सफाई करते हुए दिखाया गया है। जांच में यह वीडियो कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निकला। पूछताछ के दौरान छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में उन्हें भोजन बनाने और बर्तन धोने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यहां तक कि उन्हें जूठे बर्तन में बचा हुआ दूध दिया जाता है।
वार्डन का बयान
इस मामले में विद्यालय की वार्डन तन्नू चौहान ने सफाई देते हुए कहा कि चिकन विद्यालय में नहीं बना, बल्कि बाहर से लाकर केवल गर्म किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि चिकन खिलाने की अनुमति खंड शिक्षा अधिकारी से ली गई थी। हालांकि, वायरल वीडियो में छात्राएं कच्चे चिकन की सफाई करती साफ नजर आ रही हैं और कैमरे के सामने पूरी सच्चाई बयान कर रही हैं।
आरोपों पर कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस घटना को छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है। उन्होंने वार्डन और शिक्षकों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना ने सरकारी विद्यालयों में शिक्षा और प्रशासन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
देखना होगा कि इस मामले में संबंधित विभाग क्या कदम उठाता है और छात्राओं के अधिकारों की रक्षा के लिए क्या कार्रवाई की जाती है। (Chhatraon se Vidyalay men Bhojan Banwane ka Arop)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Chhatraon se Vidyalay men Bhojan Banwane ka Arop, Haridwar News, Kastoorba Gandhi Awasiya Vidyalaya, Chhatraon ka Arop,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.