नेता जी, अपना विज्ञापन तो आप सड़क किनारे होर्डिंग पर लगाते हैं, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाते हैं। बहुत नाइंसाफी है.... उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 30 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 13.6 मिलियन यानी 1.36 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

June 29, 2024

हद हो गयी… कलयुगी पोती ने अपने इश्क के खर्चों के लिये कर दी अपनी दादी की हत्या

0
Mahila Giraftar

नवीन समाचार, हरिद्वार, 16 मई 2024 (Kalyugi granddaughter murdered her grandmother)। उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में गत दिवस एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले का पुलिस ने हैरान करने वाला-सनसनीखेज खुलासा किया है। दावा किया है कि बुजुर्ग महिला की कलयुगी पोती ने अपने प्रेम संबंधों के लिये घर से उड़ाये जा रहे रुपयों की जानकारी लगने के कारण अपनी सहेली के प्रेमी को ब्लेकमेल कर दादी की हत्या करवायी थी। पुलिस ने इस मामले में मृतका की पोती और उसकी सहेली के प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह था मामला (Kalyugi granddaughter murdered her grandmother)

(Kalyugi granddaughter murdered her grandmother) Elderly Woman Murder Case in Haridwarउल्लेखनीय है कि बीती 14 मई को यानी गंगा सप्तमी के दिन ज्वालापुर के चाकलान मोहल्ले में दिनदहाड़े एक 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला अर्चना पत्नी स्वर्गीय उमाकांत की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का खुलासा अब हरिद्वार पुलिस ने कर दिया है। हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या के खुलासे के लिए 10 पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला था कि पेशे से तीर्थ पुरोहित गंगा सप्तमी के अवसर पर अपनी पत्नी व परिजनों के साथ पूजा अर्चना के लिए हरकी पैड़ी गए हुए थे। जबकि, उनकी बुजुर्ग मां घर पर अकेली थी। दोपहर के समय चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो बुजुर्ग महिला लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ी मिली।

सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध तक पहुंची पुलिस (Kalyugi granddaughter murdered her grandmother)

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू की। इस बीच पुलिस की टीम ने घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कई संदिग्धों से भी पुलिस ने पूछताछ की। इसमें एक युवक की गतिविधि ज्यादा संदिग्ध नजर आई।

महिला की पोती ने युवक को बनाया था मोहरा (Kalyugi granddaughter murdered her grandmother)

पुलिस के समक्ष उस युवक से सख्ती के साथ पूछताछ करने पर हत्या की बात कबूली और पूरे घटनाक्रम के साथ ही हत्या की वजह सहित इसमें शामिल सभी किरदारों से पर्दा उठाया। आरोपित युवक बीबीए का छात्र निकला, जिसका नाम उदित झा है। आरोपित युवक ने बताया कि बुजुर्ग महिला की पोती ने उसे मोहरा बनाया था।

पोती के पास था उदित और उसकी गर्लफ्रेंड के आपत्तिजनक वीडियो (Kalyugi granddaughter murdered her grandmother)

पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग महिला की पोती के अनुराग नाम के एक युवक के साथ प्रेम संबंध है। जबकि, हत्यारोपित उदित का कनखल निवासी आयशा नाम एक युवती के साथ प्रेम संबंध है। चारों आपस में दोस्त भी हैं। आरोपित उदित और उसकी प्रेमिका की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो मृतका की पोती के पास थी।

प्रेमी का खर्चा पूरा करने के लिए दादी का पैसा छुपाती थी पोती (Kalyugi granddaughter murdered her grandmother)

बुजुर्ग महिला की पोती अपने प्रेमी अनुराग को समय-समय पर काफी पैसे देती रहती थी। उसको आईफोन के लिए भी पैसे दिए थे। अनुराग 10 से 15 हजार रुपए के बीच की नौकरी करता था, लेकिन उसकी प्रेमिका यानी महिला की पोती की वजह से उसको कभी भी पैसों की कमी नहीं रही।

दादी को पता चल गया था, पोती ले जाती है पैसे (Kalyugi granddaughter murdered her grandmother)

इसकी वजह ये थी कि पोती दादी और घर से पैसे छुपाकर अनुराग को पैंसे देती थी। धीरे-धीरे घर से पैसे गायब होने लगे तो बुजुर्ग महिला समझ गई कि उसकी पोती ही पैसे ले जाती है। जिसके बाद दादी ने पैसे छुपाने शुरू कर दिए। पैसे न मिलने पर पोती परेशान रहने लगी।

पोती ने उदित को दी थी वीडियो वायरल करने की धमकी (Kalyugi granddaughter murdered her grandmother)

वहीं पैसे न मिलने पर उसके सिर पर खून सवार हो गया और उसने दादी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जिसके लिए उसने उदित झा को ब्लैकमेल करना शुरू किया। उसे धमकी दी कि वह उसकी दादी को रास्ते से हटा दे। ऐसा न करने पर वह उसकी यानी उदित और उसकी प्रेमिका की आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगी।

ऐसे में योजना बनाई गई कि जब सभी लोग किसी काम से घर से बाहर जाएंगे तो उदित घर जाकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर देगा। इसी बीच गंगा सप्तमी आ गई। ऐसे में बुजुर्ग महिला के सभी सदस्य गंगा स्नान और पूजन करने के लिए हरिद्वार गए थे। पोती ने उदित झा को घर की सारी जानकारी देकर दादी को रास्ते से हटाने को कहा।

सीसीटीवी से बचने के लिए छाता ओढ़कर महिला की घर की ओर आया आरोपित (Kalyugi granddaughter murdered her grandmother)

उदित झा भी उस समय गंगा पूजन के लिए हरकी पैड़ी गया था। वहां से स्कूटी से घर आया और अपने कपड़े बदले। फिर रास्ते में पड़ने वाले अंसारी मार्केट से हथौड़ा खरीदकर महिला के घर की ओर निकला। इसके बाद आरोपित उदित ने अपनी स्कूटी महिला के घर से कुछ दूरी पर खड़ी की। सीसीटीवी से बचने के लिए वह छाता ओढ़कर पैदल ही निकला।

हथौड़े से महिला पर किए कई वार (Kalyugi granddaughter murdered her grandmother)

पैदल-पैदल ही आरोपित उदित गलियों से होते हुए बुजुर्ग महिला के घर पहुंचा। जहां उसने दादी से उनके पोते के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर पीने के लिए पानी मांगा। जब दादी बरामदे में रखे फ्रिज से पानी निकाल रही थी, उसी दौरान उदित झा ने हथौड़े से उनके चेहरे पर वार कर दिया। (Kalyugi granddaughter murdered her grandmother)

वार की वजह से बुजुर्ग महिला चीखने लगी। ऐसे में उदित ने महिला के सिर और चेहरे पर हथौड़े से कई वार कर दिए। महिला को लहूलुहान कर वह घर से निकला और गली से पैदल भागते हुए अपनी स्कूटी के पास पहुंचा। जिसके बाद वह अपने घर चला गया। उधर बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हथौड़ा, मास्क, छाता और स्कूटी भी बरामद कर ली है। (Kalyugi granddaughter murdered her grandmother)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे‘नवीन समाचार’पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kalyugi granddaughter murdered her grandmother)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

Discover more from नवीन समाचार : समाचार नवीन दृष्टिकोण से...

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला