कलयुगी मां, नवजात बच्चे को जन्म देने के बाद बिच्छू की झाड़ियों में फेंककर भागी
नवीन समाचार, पौड़ी, 1 मई 2024 (Kalyugi mother throwed her newborn child)। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के थैलीसैंण में एक कलयुगी मां ने अपने नवजात बेटे को जन्म देते ही, छूते ही पूरे शरीर को झनझना देने वाली बिच्छू घास की झाड़ियों में फेंक दिया और खुद घर की ओर चलती बनी। लेकिन कहते हैं-मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। कुछ महिलाओं की वजह से नवजात की जान बच गई। अब पुलिस कलयुगी की मां को खोज रही है।
किशोरी लेकर आई घर (Kalyugi mother throwed her newborn child)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को एक किशोरी को थलीसैंण के हंस्यूड़ी गांव में गधेरे के पास बिच्छू घास की झाड़ियों में किसी शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर वह नजदीक गईं तो उसे वहां एक नवजात शिशु पड़ा मिला। इस पर किशोरी ने अपनी मां अन्य महिला की मदद से बिच्छू घास की झाड़ियों को काट कर नवजात को सुरक्षित बाहर निकाला और नवजात को अपने घर ले गई। जहां नहला धुला कर उसे साफ किया।
गांव के अन्य महिलाओं को भी इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद अन्य महिलाएं और पुरुष जुट गए। उन्होंने पुलिस को नवजात के मिलने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम 108 एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंची। इसके बाद नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण ले जाया गया। (Kalyugi mother throwed her newborn child)
सीएचसी थलीसैंण के चिकित्सक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि नवजात ठीक है। स्वास्थ्य केंद्र से नवजात शिशु को दी जाने वाली सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं, थलीसैंण के थाना प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि पुलिस बच्ची की मां के बारे में पता लगा रही है। (Kalyugi mother throwed her newborn child)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kalyugi mother throwed her newborn child)