कलयुगी बाप ने कर दी बेटे की हत्या, कर रहा था घर में ही दफनाने का प्रयास, पकड़ा गया…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार September 27, 2024
|
नवीन समाचार, बाजपुर, 27 सितंबर 2024 (Kalyugi Pita ne ki bete ki hatya-Pakda gaya)। कहासुनी के बाद गुस्साए पिता ने पाटल से वार कर अपने ही बेटे की हत्या कर दी, और इसके बाद घर के भीतर ही गड्ढा खोद कर दफानने की तैयारी कर रहा था, कि तभी आरोपित को बच्चे की चाची ने देख लिया, और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब आठ बजे मोहल्ला गांधीनगर सुल्तानपुर पट्टी निवासी प्रेम शंकर की किसी बात को लेकर बेटे विवेक (13) से कहासुनी हो गई। गुस्से में प्रेम शंकर ने विवेक के सिर पर पाटल से वार कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleचाची ने दी पुलिस को जानकारी (Kalyugi Pita ne ki bete ki hatya-Pakda gaya)
अपराध छिपाने के लिए आरोपित घर के दरवाजे के पास ही गड्ढा खोदने की तैयारी में था तभी विवेक की चाची आशा ने देख लिया और कारण पूछा तो प्रेम शंकर ने कहा कि विवेक की मौत हो गई है।
आशा ने पुलिस चौकी पहुंच मामला बताया। कोतवाल नरेश चौहान ने टीम के साथ मौके से आरोपित पिता को हिरासत में लिया और पाटल भी बरामद कर लिया।

अनाथ आश्रम में पढ़ते हैं तीनों बच्चे
मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाले प्रेम शंकर के तीन पुत्र है। सबसे बड़ा विवेक था और कक्षा छह में पढ़ता था। उसके अलावा सूरज व शरद भी उसके साथ ही काशीपुर अनाथ आश्रम में रहकर पढ़ते थे। प्रेम शंकर नशे का आदी था इसलिए उसकी पत्नी लक्ष्मी भी पांच वर्ष पहले उसे छोड़कर चली गई थी। (Kalyugi Pita ne ki bete ki hatya-Pakda gaya)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kalyugi Pita ne ki bete ki hatya-Pakda gaya, Udham Singh Nagar News, Bajpur News, Sultanpur Patti News, Kalyugi, Kalyugi Pita, Pita ne ki Bete ki Hatya, Hatya, Murder, Apno dwara Apradh,)