नाबालिग लड़की रात्रि में अकेली घूमती मिली, हुआ पिता-भाई के दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा

-9 साल के बच्चे व उसके पिता की हत्या की और बेटी को भगा लाया आरोपित बेटी को बीच बाजार छोड़ फरार
नवीन समाचार, हरिद्वार, 29 मई 2024 (Minor girl found after Double Murder of Father)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेल कर्मचारी पिता और नौ साल के भाई की हत्या के बाद युवक के साथ गायब हुई नाबालिग किशोरी को हरिद्वार में पुलिस ने बरामद किया है। बताया गया है कि वह यहां एक युवक के साथ आई थी। युवक उसे यहां छोड़कर कहीं भाग गया है। मामले में लड़की ने यह सनसनीखेज खुलासा भी किया कि युवक ने ही उसके पिता व भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी, और उसे साथ भगा लाया था।
सामान लेने का बहाना बनाकर छोड़कर चला गया (Minor girl found after Double Murder of Father)
एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि मंगलवार की रात एक नाबलिग किशोरी नगर कोतवाली के पास स्थित महिला जिला अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी। नाबालिग को कोतवाली हरिद्वार लाकर पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि वह अपने प्रेमी मुकुल के साथ हरिद्वार आयी थी जो कुछ सामान लेने के बहाना बनाकर उसे छोड़कर चला गया।
किशोरी ने यह भी जानकारी दी कि कथित प्रेमी ने मार्च माह में जबलपुर में उसके पिता और भाई की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से यानी लगभग दो महीने से वह उसे अपने साथ घुमा रहा था। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन राणा ने जबलपुर पुलिस से सम्पर्क किया तो सामने आया कि प्रकरण में मुकुल कुमार को आरोपित बनाते हुए कोतवाली सिविल लाइन जबलपुर में हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
पुलिस पूछताछ कर रही है कि उसके पिता व भाई की हत्या क्यों की गयी। साथ ही युवक की तलाश भी तेज कर दी गयी है। उधर जबलपुर पुलिस भी हरिद्वार के लिये निकल गयी है। (Minor girl found after Double Murder of Father)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Minor girl found after Double Murder of Father)