‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

कांग्रेस ने ‘कुमाऊं कमिश्नरी’ के घेराव से दिखाई जोरदार धमक, नेताओं ने दिखायी ताकत

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अक्टूबर 2024 (Nainital-Congress Kumaon Commissionerate Protest)। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को ‘कुमाऊं कमिश्नरी’ के घेराव कार्यक्रम के साथ जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल में शक्ति प्रदर्शन किया। इसकी बानगी पिछले 10 वर्षों से सत्ता से दूर कांग्रेसजनों के वाहनों के नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान पर खड़े जमावड़े से भी लगी,

जिस पर वाहनों का ऐसा जमावड़ा पिछले लगभग एक दशक से नहीं देखा गया, बल्कि यहां ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में भी उच्च न्यायालय के आदेशों पर वाहनों के खड़े होने की अनुमति नहीं है। यह भी है कि यह वाहन तो केवल वे थे जो नैनीताल पहुंच पाये, जबकि बड़ी संख्या में वाहनों को हल्द्वानी व कालाढुंगी मार्गों पर जगह-जगह रोके जाने के कांग्रेस नेताओं के द्वारा कई दावे किये गये। गौरतलब है कि इतने वाहन नगर में कभी भी-किसी भी एक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। देखें वीडिओ :

बहरहाल, आज का कांग्रेस का प्रदर्शन, संख्या जुटाने के दृष्टिकोण से देखें तो दो वर्ष पूर्व विधानसभा चुनाव के दौरान और उससे पहले भी नगर में हुए राजनीतिक कार्यक्रमों से संख्या के मामले में निस्संदेह बड़ा विरोध प्रदर्शन साबित हुआ। यह भी रहा कि इस विरोध प्रदर्शन से खासकर नैनीताल मुख्यालय और इससे लगे क्षेत्रों के नेताओं इस मौके को आगामी निकाय व पंचायत चुनावों के दृष्टिकोण से अपना चेहरा आगे करने और अपनी ताकत दिखाने के लिये प्रयोग किया।

इन्होंने किया मौके का ताकत दिखने के लिए उपयोग 

निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट के साथ ही कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल व भीमताल विकास खंड के ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे आदि की ओर से ऐसी कोशिशें की गयीं, साथ ही 2022 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद लगभग दो वर्षों के बाद पूर्व विधायक संजीव आर्य ने भी इस कार्यक्रम के जरिये अपनी ताकत दिखाई।

6d92a6cff461dc75e75dba5a28bcbcf8 1076169191जबकि उनके पिता व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी ऊधमसिंह नगर व हल्द्वानी के बाद आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन महरा व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित सुमित हृदयेश, मनोज तिवारी, हरीश धामी, आदेश चौहान, गोविंद सिंह कुंजवाल, हेमेश खर्कवाल, रणजीत रावत, हरीश दुर्गापाल, मदन बिष्ट व ललित फर्स्वाण आदि कुमाऊं मंडल के कई वर्तमान व पूर्व विधायकों को नैनीताल में एकत्र कर खुद पर लगने वाले ‘मित्र विपक्ष’ के दाग को छुड़ाने की कोशिश की और शासन-प्रशासन व सत्तारूढ़ भाजपा के साथ अपने पार्टीजनों को भी अपनी ताकत दिखाई।

7cbc9db5d0b0f905f3c36b91f4222692 1016781356वहीं संजीव आर्य ने जहां भाजपा सरकार की नजर खनन पर होने और प्रदेश के संसाधनों को बेचने तथा विकास पर ध्यान ने देने के आरोप लगाए, साथ ही कहा कि वह अपनी आवाज उठाते रहेंगे। यहां न सुनी गयी तो सचिवालय और वहां भी न सुनी गयी तो मुख्यमंत्री का भी घेराव करेंगे।

वहीं यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार पर आपदा के कार्यों को भी पूरा न करने के आरोप लगाये और जनता को सरकार से मुफ्त मिल रहे 5 किलोग्राम अनाज के बहकावे में न आने की सलाह दी। अन्य वक्ता भी लगभग दो वर्ष बाद मिले बोलने के संक्षिप्त मौके का अधिक जोर व उग्रता से बोलकर उपयोग करने की कोशिश में दिखे।

नैनीताल बरसों बाद जिला व मंडल मुख्यालय की हैसियत में दिखा

(Nainital-Congress Kumaon Commissionerate Protest)नैनीताल। गौरतलब है कि लोक सभा चुनाव के दौरान यहां जिला व मंडल मुख्यालय होने के बावजूद न ही भाजपा और न ही कांग्रेस, यहां तक कि किसी भी अन्य दल की कोई बड़ी राजनीतिक रैली हुई ही नहीं और एक तरह से यह पूरे पर्वतीय क्षेत्र की राजनीतिक दलों की उपेक्षा का भी उदाहरण रहा। बहरहाल जहां अधिकांश अधिकारी भी अब जिला व मंडल मुख्यालय की जगह हल्द्वानी में अधिक बैठते दिखते हैं, आज बरसों के बाद नैनीताल-नैनीताल लगा और जिला व मंडल मुख्यालय की हैसियत में दिखा।

दो गुजरातियों ने देश को बेचा-दो उद्योगपतियों ने खरीदा: परगट सिंह (Nainital-Congress Kumaon Commissionerate Protest)

नैनीताल। जनसभा में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी पंजाब के दो बार के विधायक एवं ओलंपिक विजेता भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान परगट सिंह की उपस्थिति भी आकर्षण का केंद्र रही, जिन्होंने ‘दो गुजरातियों-नरेंद्र मोदी व अमित शाह के द्वारा देश को दो उद्योगपतियों अंबानी व अडाणी को बेचने तथा सत्तारूढ़ होने के दौरान 50 लाख करोड़ रहे कर्जे को सवा दो लाख करोड़ तक बढ़ाने’ का आरोप लगाया।

जनसभा में उत्तराखंड में अडाणी की कंपनी के स्मार्ट मीटरों के बहाने अडाणी के प्रवेश के आरोप भी लगाये गये। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश सह प्रभारी परगट सिंह ने पार्टी के जिला व ब्लॉक अध्यक्षों की नैनीताल क्लब में बैठक ली। बैठक के अंत में उन्हें बाबा नीब करौरी का चित्र स्मृति के रूप में सोंपा गया।

हरीश रावत के न पहुंचने पर रही चर्चा, बढ़ा यशपाल व संजीव का कद 

नैनीताल। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के न पहुंचने को लेकर चर्चाएं रहीं और उनके व प्रीतम सिंह आदि अन्य बड़े नेताओं के न पहुंचने तथा पार्टी अध्यक्ष करन महरा के शांत बैठे रहने से पूरा कार्यक्रम यशपाल आर्य व संजीव आर्य का पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन के बीच कद बढ़ा गया। सभा के उपरांत पार्टी नेता व कार्यकर्ता जुलूस के रूप में मॉल रोड से होते हुए मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे और वहां ज्ञापन सोंपा। (Nainital-Congress Kumaon Commissionerate Protest) 

‘पहले लड़े गोरों से-अब लड़ेंगे चोरों से’

नैनीताल। जनसभा के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच ‘पहले लड़े गोरों से-अब लड़ेंगे चोरों से’ नारा काफी लोकप्रिय दिखा और कई बार गूंजा। पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से आते हैं तो लोग कहते हैं कि किस नदी में कितनी खनन सामग्री आयी है, यह देखने आते हैं।

यह नेता रहे प्रमुख रूप से मौजूद (Nainital-Congress Kumaon Commissionerate Protest)

कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, रणजीत रावत आदि ने भी विचार रखे। संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने किया। इस दौरान हल्द्वानी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत बगडवाल, सचिन नेगी, मुन्नी तिवारी, कुंदन बिष्ट, सपना बिष्ट, रईश भाई, दीपक रुवाली, पवन व्यास, जीनू पांडे, सूरज पांडे, मुकेश जोशी व कमलेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। (Nainital-Congress Kumaon Commissionerate Protest) 

असामाजिक तत्वों का प्रयोग भीड़ जुटाने में किया गया : सरिता आर्य

ऐसा लगता है कि कॉंग्रेस की रैली में आज उमड़ी भीड़ ने सत्तारूढ़ भाजपा को भी परेशान कर दिया है। शायद इसीलिए विधायक सरिता आर्य ने कॉंग्रेस की रैली में आई भीड़ को लेकर टिप्पणी की है। अपने बयान में उन्होंने कहा है, ‘नैनीताल में आज कांग्रेस की जनाक्रोश रैली का कोई मतलब नहीं है। मुद्दाविहीन विपक्ष का जनाधार धरातल पर नहीं रह गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकासपरक नीतियों के आगे विपक्ष का विरोध ‘खिशियानी बिल्ली खंभा नोचे’ के समान है। प्रदेश की जनता के अटूट विश्वाश पर धामी सरकार सदैव काम कर रही है। अवैध कब्जों, नकल माफिया  एवं खनन माफिया के खिलाफ धामी सरकार की सख्त कार्रवाई से परेशान असामाजिक तत्वों का प्रयोग भीड़ जुटाने में किया गया है।’

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital-Congress Kumaon Commissionerate Protest, Congress, Navin Samachar, Nainital-Congress Kumaon Commissionerate Protest, Nainital News, Kumaon Commissionery, Kumaon Commissionery Protest, congress protest, kumanau commissionerate, nainital congress rally, sanjeev arya, yashpal arya, karn mahra, bhuwan kapri, pargat singh, uttarakhand politics, nainital news, congress protest, political rally, opposition protest nainital, kumanau mandal politics, student union elections, hemant bagdwal, sachin negi, sapna bisht, nainital protest news, uttarakhand local news, latest uttarakhand news, nainital latest updates, congress political rally, opposition protest nainital, kumanau mandal politics, student union elections, )

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page