बाबा साहेब की जयंती पर हुए कार्यक्रम, नैंसी कॉन्वेंट में तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण व भारत में औषधीय खोज की प्रगति पर व्याख्यान…

बाबा साहेब की जयंती पर जिला-मंडल मुख्यालय में हुए कई कार्यक्रम (Nainital News Today 14 April 2025 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अप्रैल 2025। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अनेक स्थानों पर माल्यार्पण, विचार गोष्ठियों एवं मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम नगर मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ने बाबा साहेब के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में अतुलनीय योगदान पर विचार रखे। डॉ. अंबेडकर की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण कर उपस्थितजनों को बाबा साहेब के विचारों पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष दया बिष्ट, अमिता साह, भरत मेहरा, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, कविता त्रिपाठी, राधा खोलिया, कविता गंगोला, अरुण कुमार, आशीष बजाज, विजय पांडे, मनोज जगाती, भगवत रावत, विकास जोशी, अरविंद पडियार, दया किशन पोखरिया, आनंद बिष्ट, राहुल नेगी, मनोज, शैलेश बिष्ट, युवराज, विक्रम राठौर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अंबेडकर को केवल दलितों के प्रतीक रूप में देखना अन्यायपूर्ण: भावना
नैनीताल। गरमपानी में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल दलित समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले महान चिंतक थे, बल्कि संभवतया महिलाओं के हक की आवाज सबसे पहले उठाने वाले नेता भी रहे। उन्होंने 1927 में महिलाओं की सभा में कहा था कि वह किसी समाज की प्रगति का आकलन वहां की महिलाओं की स्थिति से करते हैं।
बाबा साहेब को केवल दलितों के प्रतीक रूप में देखना उनके व्यापक दृष्टिकोण के साथ अन्याय है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि मदन मोहन कैड़ा, योगेश डोंढीयाल, भुवन आर्या, आनंद जमनाल, बसंत गोस्वामी, प्रकाश जलाल, दीवान जलाल, विनोद कुमार, ऋतिक कुमार, लक्ष्मण आर्या, महेंद्र कुमार, विमल पांडेय, मुकेश जलाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नैंसी कॉन्वेंट में हरियाणा के द मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों का तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण आयोजित

नैनीताल। नैनीताल जनपद के ज्योलीकोट स्थित नैंसी कॉन्वेंट विद्यालय में ‘द मॉडर्न स्कूल’ सोनीपत हरियाणा के विद्यार्थियों का तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित हुआ। बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रकृति व संस्कृति से जोड़ते हुए व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना रहा। आयोजन के प्रथम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘ताल तरंग’ में विभिन्न नृत्य शैलियों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। नैंसी कॉन्वेंट के निदेशक संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हिना, शालू, लोकेश राठी व शेर सिंह ने भी सहभागिता की।
दूसरे दिन विद्यार्थियों ने ट्रैकिंग व नैनीताल भ्रमण कर नैना झील, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट व चिड़ियाघर आदि दर्शनीय स्थलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जैव विविधता, पर्वतीय जीवन शैली व पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी समझा। जबकि तीसरे व अंतिम दिन नैंसी कॉन्वेंट व द मॉडर्न स्कूल के बीच रोमांचक अंतर विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली गयी। प्रतियोगिता में छात्रों ने अनुशासन व टीम भावना का प्रदर्शन किया।
विजेता टीम को नैंसी कॉन्वेंट की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया। प्रधानाचार्या हिना ने आयोजन को विद्यार्थियों के आत्मविश्वास व रचनात्मकता को निखारने वाला बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक व छात्रों की सक्रिय भूमिका रही।
शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने भारत में औषधीय खोज की प्रगति को जाना (Nainital News Today 14 April 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के रसायन विज्ञान विभाग में विशेष व्याख्यान आयोजित हुआ। इस दौरान शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने भारत में औषधीय खोज की प्रगति को जाना। सीडीआरआई लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिनेश कुमार दीक्षित ने “भारत में नई औषधि खोज का गतिशील परिदृश्य” विषय पर व्याख्यान देते हुए औषधियों के विकास की जटिल प्रक्रिया, देश में हो रहे नवीन अनुसंधानों व चिकित्सा विज्ञान में संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार की दिशा में सोचने और वैज्ञानिक प्रगति में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में संस्थान की निदेशक मधु दीक्षित, विभागाध्यक्ष चित्रा पांडे, महेश आर्या, गिरीश खर्कवाल, अकांक्षा रानी, डॉ. दीपशिखा जोशी तथा एमएससी व बीएससी के विद्यार्थी और शोधार्थी उपस्थित रहे। व्याख्यान के बाद दिनेश दीक्षित और मधु दीक्षित ने वनस्पति विज्ञान विभाग के हाइड्रोपोनिक्स प्रक्षेत्र का भ्रमण कर पालक, कासनी और ब्रोकली की जैविक खेती और जंतु विज्ञान विभाग के बायोफ्लॉक व म्यूजियम का अवलोकन किया। इस दौरान संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे, विभागाध्यक्ष डॉ. ललित तिवारी, डॉ. दीपशिखा जोशी, डॉ ललित मोहन, हरीश बिष्ट, नीलू, इंदर सिंह, गिरीश, ललित, हेम, नवीन और हिमानी भी मौजूद रहे। (Nainital News Today 14 April 2025 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 14 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Education, Ambedkar Jayanti, Political News, Programmes held on Baba Saheb’s birth anniversary, 3-day educational tour to Nancy Convent, Lecture on the progress of medical research in India, medical research in India, educational tour, Nancy Convent College, The Modern School Sonipat Haryana,)