‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

कुमाऊं विवि के कार्यपरिषद सदस्य ने दी अनशन की धमकी, वरिष्ठ अधिवक्ता को मातृशोक, देवभूमि रजतोत्सव व पेंशनरों के लिये जागरूकता शिविर…

Nainital News Navin Samachar Logo

कुमाऊं विवि के कार्यपरिषद सदस्य ने छात्र संघ चुनावों को लेकर शिक्षा मंत्री को घेरा, दी अनशन की धमकी (Nainital News Today 28 October 24 NavinSamachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 अक्टूबर 2024। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कार्यपरिषद सदस्य और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. सुरेश डालाकोटी ने उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पर उत्तराखंड की उच्च शिक्षा को संघर्ष की स्थिति में धकेलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सप्ताहों से छात्र अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के अंतर्गत छात्र संघ चुनावों की मांग को लेकर सड़कों पर हैं। किंतु शिक्षा मंत्री अपनी जिद के कारण छात्रों को आत्मदाह और आमरण अनशन जैसे कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

(Nainital News Today 28 October 24 NavinSamachar)डालाकोटी ने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री डॉ. रावत भाजपा के लोकतंत्र-विरोधी एजेंडे को शिक्षा संस्थानों में लागू करना चाह रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धन सिंह रावत खुद छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं और आरोप लगाया कि वर्ष 2008 में कुमाऊं विश्वविद्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना में संलिप्त थे। ऐसे में शिक्षा संस्थाओं में उनसे नैतिकता और उत्कृष्टता की अपेक्षा करना अनुचित है।

डॉ. डालाकोटी ने शिक्षा मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही छात्र संघ चुनावों की तिथि घोषित नहीं की गई तो वह स्वयं अनशन पर बैठेंगे। साथ ही उन्होंने छात्रों से आत्मदाह जैसे प्रयासों से दूर रहने का आग्रह किया।

वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सुनील पंत को मातृशोक

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सुनील पंत की माता चंद्रा पंत का 90 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। वह स्वर्गीय मनोहर पंत, पूर्व प्रधान अध्यापक मिडिल स्कूल नैनीताल की पत्नी थीं।

डॉ. सुनील पंत उनके सबसे छोटे पुत्र हैं। उनके परिवार में उनके चार भाई और तीन बहनें हैं। उनका निधन राजा रानी विहार फेज वन, निकट फूलचौड़ इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में हुआ। बार एसोसिएशन की ओर से उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 

भव्यता से पूरे वर्ष मनाया जाएगा ‘देवभूमि रजतोत्सव’

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य के स्थापना सप्ताह के भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते हुए मंगलवार को प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ऑनलाइन माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस का आयोजन मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप राज्य स्तर एवं जनपद स्तर पर ‘देवभूमि रजतोत्सव’ के रूप में 9 नवंबर 2024 से 9 नवंबर 2025 तक पूरे वर्ष भव्यता से किया जाएगा।

स्थापना दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत 6 नवंबर से प्रस्तावित है। इस दौरान कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल रहे। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद नैनीताल में आयोजन की व्यापक योजना तैयार की जा चुकी है। बैठक में नैनीताल जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

पेंशनरों के लिये आयोजित हुआ जागरूकता शिविर (Nainital News Today 28 October 24 NavinSamachar)

नैनीताल। नैनीताल जनपद के मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय पेंशनर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को ऑनलाईन डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट जमा करने और आईएफएमएस में लाग-इन करने की प्रक्रिया को की चरणबद्ध एवं सरल भाषा में अवगत कराया गया, जिससे कि पेंशनर स्वयं ही अपने मोबाईल फोन के माध्यम से अपना वार्षिक स्टेटमेन्ट व पेंशन स्लिप निकाल सकते हैं।

इसके अलावा पेंशनरों को गोल्डन कार्ड व राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के माध्यम से चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान की प्रक्रिया से तथा उनकी गोल्डन कार्ड के अंशदान कटौती के रिफन्ड व पेंशन पुनरीक्षण से सम्बन्धित समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया गया। (Nainital News Today 28 October 24 NavinSamachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital News Today 28 October 24 NavinSamachar, Nainital News Today, 28 October 2o24, NavinSamachar, Navin Samachar, Student Union Elections, Kumaun University, Education Minister, Pensioners, Hunger Strike Threat, Nainital, Dr. Suresh Dalakoti, Student Rights, Uttarakhand Education, Executive Council member of Kumaon University threatened to fast, condolence to senior advocate, Devbhoomi Rajatotsav, awareness camp for Pensioners,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page