22 वर्षों से फरार 10,000 रुपए के ईनामी बदमाश को नैनीताल पुलिस ने हापुड़ में मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 नवंबर 2024 (NainitalPolice arrested Criminal after Encounter)। नैनीताल पुलिस ने 22 वर्षों से फरार 10,000 रुपए के ईनामी बदमाश नौशाद को हापुड़ में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के विरुद्ध NCR दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड सहित राजस्थान में आधे दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं। यह आरोपित डकैती, चोरी और लूट की घटनाओं में संलिप्त रहा है। देखें वीडिओ :
आरोपित ने पुलिस टीम पर फ़ाइरिंग की
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों पर पुलिस टीम ने FIR नंबर 1941/2002 धारा 398 और 401 भादंवि से संबंधित स्थाई वारंटी और ईनामी आरोपित नौशाद को पकड़ने के लिए हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान नौशाद ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल अवस्था में नवादा, हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपित नौशाद पुत्र नूर हसन उर्फ नूरा उर्फ नूर मोहम्मद, मूल निवासी मोहल्ला जमाईपुरा थाना सिंभावली हापुड़ है। फिलहाल वह गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में रह रहा था। आरोपित के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल (होंडा साइन, रजिस्ट्रेशन नंबर UP14DY 9282) बरामद हुई है।
आरोपित का काफी लंबा आपराधिक इतिहास (NainitalPolice arrested Criminal after Encounter)
आरोपित नौशाद का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके विरुद्ध हल्द्वानी, पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर, गीडवाना और सिंभावली थानों में डकैती, चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रजत कसना, आरक्षी अनिल गिरी और आरक्षी सोनू सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की है। (NainitalPolice arrested Criminal after Encounter)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(NainitalPolice arrested Criminal after Encounter, Nainital News, Hapur News, Police Encounter, Crime, Arrest, Police Encounter, Hapur Encounter, Uttarakhand, Nainital, Hapur, Rewarded Criminal, Robbery, Loot, Arms Act, Nainital police arrested a criminal with a reward of Rs 10,000, Accused was absconding for 22 years after an encounter in Hapur,)