रिश्तेदार के घर पर कब्जा करने के लिए शातिर मां-बेटियों ने अपने सिर में ईंट मारी, फिर झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
नवीन समाचार, हरिद्वार, 24 सितम्बर 2024 (Pathri-Cunning Mother-Daughters hit themselves)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र के गाडोवाली गांव में मां-बेटियों और दामाद द्वारा अपने रिश्तेदार के घर पर कब्जा करने के लिए साजिश रचने का मामला सामने आया है। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मां-बेटियों ने पहले पीड़ित पक्ष से झगड़ा किया और फिर खुद को पीड़ित साबित करने के लिए अपने सिर में ईंट मारकर खून निकाल लिया। इस घटना का वीडियो प्रत्यक्षदर्शियों के कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित मां-बेटियों और दामाद के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
पीड़ित के घर और सामान का इस्तेमाल करते रहे (Pathri-Cunning Mother-Daughters hit themselves)
पीड़ित अमजद अली ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कुछ साल पहले वह नौकरी के सिलसिले में यमुनानगर (हरियाणा) चला गया था और बीच-बीच में अपने गांव आता-जाता था। उसकी गैरमौजूदगी में उनके घर और सामान का इस्तेमाल उनकी चाची मीना पत्नी शमशाद का परिवार करता रहा। हाल ही में, जब वह अपने परिवार के साथ गांव लौटा, तो चाची मीना और उनकी बेटियों ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि घर कब्जाने की नीयत से उन पर कई बार मारपीट का प्रयास किया गया और उन्हें गाली-गलौज और धमकियां दी गईं।
झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी
तहरीर में आगे बताया गया कि जब अमजद अली अपनी पत्नी सलमा के साथ ज्वालापुर से सामान खरीदकर घर पहुंचे और घर का ताला खोलने लगे, तो मीना और उसकी बेटियों अमीर फातिमा उर्फ मीरो, अनीसा फातिमा और उनके संबंधी मुश्ताक व इश्तियाक ने विरोध किया। मारपीट करते हुए गाली-गलौज की और फिर खुद ही ईंट से सिर पर मारकर घायल हो गए, ताकि झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे सकें।
पुलिस की कार्रवाई
पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि अमजद अली की तहरीर के आधार पर आरोपित मीना, अमीर फातिमा उर्फ मीरो, अनीसा फातिमा, मुश्ताक और इश्तियाक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। (Pathri-Cunning Mother-Daughters hit themselves)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Pathri-Cunning Mother-Daughters hit themselves, Haridwar News, Laksar News, Pathri News, Mahila Apradhi, Shatir Mahilayen, Blackmail, Black Mail, To take over a relative’s house, the cunning mother and daughter hit themselves on the head with bricks, then threatened to implicate them in a false case, Gadowali, Haridwar, Pathri Thana, Vehicle Theft, Social Media Viral Video, Fake Case Threats,)