नासिक में आयोजित ‘ड्रॉप रो बॉल’ की अखिल भारतीय प्रतियोगिता के सभी वर्गों में कुमाऊं विवि के खिलाड़ियों ने जीते पदक
नवीन समाचार, नैनीताल, 28 मई 2024 (Players of KU won medals in Drop Row Ball Sports)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने बीती 17 से 20 मई तक नासिक के संदीप विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ‘ड्रॉप रो बॉल’ की महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और ट्रॉफी प्राप्त की। इस ट्रॉफी को आज मंगलवार को विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा द्वारा कुलपति प्रो. दीवान रावत को सौंपा।
सभी स्पर्धाओं में पदक प्राप्त किए (Players of KU won medals in Drop Row Ball Sports)
इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुमाऊं विवि के कुल 21 खिलाड़ियों ने कोच लोकेश पांडे एवं ममता मेलकानी के निर्देशन में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सिंगल, डबल्स, ट्रिपल एवं मिक्स डबल्स सभी स्पर्धाओं में विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए पदक प्राप्त किए।
मिक्स डबल मे मोहित बिष्ट, पूजा तड़ियाल, योगेश पांडे एवं वैशाली पांडे ने स्वर्ण पदक, महिला वर्ग की ट्रिपल इवेंट में प्रियांशी रावत, भावना जोशी, सुभद्रा दास, कामिनी तथा कोमल ने रजत, पुरुष वर्ग के सिंगल इवेंट में सुमित मेहता ने कांस्य पदक तथा ट्रिपल इवेंट में पवन बिष्ट, हीरा भंडारी, सचिन पांडे एवं तेजस्वी कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किये। ऐसे उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो. रावत ने समस्त पदक विजेता खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाए दीं। (Players of KU won medals in Drop Row Ball Sports)
इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा भी उपस्थित रहे। पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को विवि की वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, उप कुलसचिव डॉ. संजीव कुमार, डॉ. संतोष कुमार, सहायक कुलसचिव डॉ. बृजभूषण फर्स्वाण, शमशेर सिंह, राजेश कुमार विश्वकर्मा, सुरेंद्र नेगी, सुदर्शन कुमार व योगेश कुमार आदि ने भी बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। (Players of KU won medals in Drop Row Ball Sports)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Players of KU won medals in Drop Row Ball Sports)