रोडवेज बस में बैठे-बैठे आई परीक्षा देने जा रहे 21 वर्षीय छात्र को ऐसी मौत, उल्टी करते सिर खिड़की से टकराने से हुई मौत…

नवीन समाचार, रानीखेत, 4 अप्रैल 2025 (Ranikhet-21 Year Student Died in a Roadways Bus)। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में सफर कर रहे युवक की सिर खिड़की के शीशे से टकराने के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक को उल्टी आ रही थी, जिसके कारण उसने सिर बाहर निकाला, इसी दौरान अचानक ब्रेक लगने से उसका सिर शीशे से टकरा गया। चिकित्सालय ले जाने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। वह पुलिस की शारीरिक परीक्षा देने के लिए देहरादून जा रहा था।
शारीरिक परीक्षा देने जा रहा था युवक
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सराईंखेत के मटखानी गांव (स्याल्दे ब्लॉक) निवासी 21 वर्षीय रोहित सिंह रावत रानीखेत महाविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी कर चुका था। वर्तमान में वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हाल ही में उसने अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती में हिस्सा लिया था।
चिलियानौला में रह रहा था किराए के मकान में
राहेत सिंह चिलियानौला में किराए के मकान में रह रहा था। गुरुवार को वह देहरादून में आयोजित पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा देने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस (यूके07पीए-4243) में सवार हुआ था। बस दोपहर तीन बजे नगर से चली थी और कुछ दूरी पर स्थित खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे पर पन्याली के पास पहुंची थी कि उसे उल्टी आने लगी। इस पर उसने सिर बाहर निकाला।
तेज झटके से सिर खिड़की से टकराया
इस दौरान हि बस चालक दीप सिंह ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे तेज झटका लगा। इससे राहेत का सिर खिड़की के शीशे से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि शीशा टूट गया और उसके टुकड़े युवक के सिर में जा धंसे। गर्दन और छाती पर भी गहरे घाव हो गये। बस में मौजूद चालक, परिचालक कविता और अन्य यात्रियों ने तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का प्रयास किया।
चिकित्सालय में पहुंचने से पहले तोड़ा दम
युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक डॉ. अमरजीत सिंह के अनुसार सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हुई।
पारिवहन निगम देगा मुआवजा (Ranikhet-21 Year Student Died in a Roadways Bus)
परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश रौतेला ने बताया कि यह घटना अत्यंत दुखद है। निगम की ओर से मृतक के स्वजन को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। इसके अलावा, विभागीय स्तर से पांच लाख रुपये की बीमा धनराशि भी प्रदान की जाएगी। बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेजा गया। (Ranikhet-21 Year Student Died in a Roadways Bus)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Ranikhet-21 Year Student Died in a Roadways Bus, Almora News, Ranikhet, Accident, Accidental Death, 21-year-old student, Student going to give his exam, Passanger sitting in a roadways bus died, Died due to head hit the window of Bus while vomiting, Uttarakhand, Ranikhet, Roadways, Bus Accident, Youth Death, Police Recruitment, Physical Test, Uttarakhand Transport, Road Safety, Khairna, Panyali, Matkhani Village, Almora, Govind Singh Mahara Hospital, Transport Department, Compensation, Blood Loss, Tragic Incident,)