नवीन समाचार, काशीपुर, 20 फरवरी 2024। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के अंतर्गत काशीपुर नगर में उत्तराखंड पुलिस के एक थाने में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस के ही मालखाने से 12 लाख 48 हजार रुपए की नगदी गायब हो गई है। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके बाद काशीपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसआई प्रदीप मिश्रा द्वारा कोतवाली पुलिस में दी गयी तहरीर में बताया गया है कि एक हत्या से संबन्धित सामग्री के पुलिंदे में 12 लाख 48 हजार रुपये थे, जो गायब हो गये हैं। इस संबंध में उच्चाधिकारियों द्वारा करोई गयी जांच में पता चला है कि इस मालखाने के गेट की चाबी थाना कार्यालय में नियुक्त रात्रि-दिवस मुंशी वरिष्ठ आरक्षी महेश पंत, पूर्व मालखाना मोहर्रिर एएसआई सुदेश कुमार के पास रहती थी तथा थाना कार्यालय में रखी मालखाने अलमारी की एक मात्र चाबी मालखाने में तैनात मालखाना आरक्षी खुशाल सिंह के पास रहती थी। (Rs 12 lakh Stolen from Kotwali Malkhana)
मालखाना मोहर्रिर व मुंशी के पास होती है चाबी (Rs 12 lakh Stolen from Kotwali Malkhana)
एसएसआई ने बताया कि अब सेवानिवृत्त हो चुके मालखाना मोहर्रिर एएसआई सुदेश कुमार द्वारा अप्रैल 2023 में इस माल अलमारी को देखा गया था, परन्तु माह अगस्त में नवनियुक्त मालखाना मोहर्रिर वरिष्ठ आरक्षी महेश पंत को चार्ज देने के दौरान यह पुलिंदा अलमारी में मौजूद नहीं मिला। अतः प्रथम दष्टया तीनों के माध्यम से ही यह पुलिंदा गायब हुआ है। लिहाजा उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 409 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच कोतवाल मनोज रतूड़ी स्वयं कर रहे हैं। (Rs 12 lakh Stolen from Kotwali Malkhana)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Rs 12 lakh Stolen from Kotwali Malkhana)