‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

उत्तराखंड के 4 जनपदों में बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा खरीदी गई जमीनों की होगी जांच

Pushkar Singh Dhami Navin Samachar

-परिवार के एक से अधिक सदस्यों के नाम से खरीदी गई जमीन का विवरण मांगा गया

250 वर्ग मीटर से अधिक खरीदी गई जमीन को सरकार में निहित किया जाएगा

नवीन समाचार, देहरादून, 29 सितंबर 2024 (Uttarakhand men Bahri logo ki Jaminon ki Janch) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा निकाय क्षेत्रों से बाहर खरीदी गई जमीनों की जांच का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने पहले चरण में चार जिलों, जिनमें पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल शामिल हैं, में जांच के निर्देश दिए हैं।

राजस्व सचिव एसएन पांडे को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी (Uttarakhand men Bahri logo ki Jaminon ki Janch)

Bhoomafiya Land Fraudप्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून स्थित सचिवालय में शनिवार को मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राजस्व सचिव एसएन पांडे को इस जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाहर से आए लोगों द्वारा परिवार के एक से अधिक सदस्यों के नाम से खरीदी गई जमीन का विवरण मांगा गया है। यदि 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि नगर क्षेत्र से बाहर खरीदी गई पाई जाती है, तो अतिरिक्त जमीन को सरकार में निहित किया जाएगा।

मूल उद्देश्य के अनुसार न उपयोग की जा रही निवेश के नाम पर खरीदी गई 12.5 एकड़ से अधिक जमीन भी सरकार द्वारा जब्त की जाएंगी

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 12.5 एकड़ से अधिक जमीन, जो निवेश के नाम पर खरीदी गई थी, के वर्तमान उपयोग का भी विवरण मांगा गया है। यदि भूमि का उपयोग उसके मूल उद्देश्य के अनुसार नहीं किया जा रहा है, तो ऐसी जमीनें भी सरकार द्वारा जब्त की जाएंगी। यूएसनगर और अन्य क्षेत्रों में आरक्षित वर्ग की जमीनों को सुनियोजित तरीके से बेचे जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिससे डेमोग्राफिक बदलाव भी हो रहा है। इस मुद्दे को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि राज्य में भूमाफिया तंत्र को विकसित नहीं होने दिया जाएगा और जमीनों की खरीद-फरोख्त में नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Uttarakhand men Bahri logo ki Jaminon ki Janch)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Uttarakhand men Bahri logo ki Jaminon ki Janch, Uttarakhand News, Land Reforms, Jaminon ki Janch, Bhoo Kanoon)

 

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page