उत्तराखंड के 4 जनपदों में बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा खरीदी गई जमीनों की होगी जांच
-परिवार के एक से अधिक सदस्यों के नाम से खरीदी गई जमीन का विवरण मांगा गया
–250 वर्ग मीटर से अधिक खरीदी गई जमीन को सरकार में निहित किया जाएगा
नवीन समाचार, देहरादून, 29 सितंबर 2024 (Uttarakhand men Bahri logo ki Jaminon ki Janch) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा निकाय क्षेत्रों से बाहर खरीदी गई जमीनों की जांच का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने पहले चरण में चार जिलों, जिनमें पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल शामिल हैं, में जांच के निर्देश दिए हैं।
राजस्व सचिव एसएन पांडे को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी (Uttarakhand men Bahri logo ki Jaminon ki Janch)
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून स्थित सचिवालय में शनिवार को मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राजस्व सचिव एसएन पांडे को इस जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाहर से आए लोगों द्वारा परिवार के एक से अधिक सदस्यों के नाम से खरीदी गई जमीन का विवरण मांगा गया है। यदि 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि नगर क्षेत्र से बाहर खरीदी गई पाई जाती है, तो अतिरिक्त जमीन को सरकार में निहित किया जाएगा।
मूल उद्देश्य के अनुसार न उपयोग की जा रही निवेश के नाम पर खरीदी गई 12.5 एकड़ से अधिक जमीन भी सरकार द्वारा जब्त की जाएंगी
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 12.5 एकड़ से अधिक जमीन, जो निवेश के नाम पर खरीदी गई थी, के वर्तमान उपयोग का भी विवरण मांगा गया है। यदि भूमि का उपयोग उसके मूल उद्देश्य के अनुसार नहीं किया जा रहा है, तो ऐसी जमीनें भी सरकार द्वारा जब्त की जाएंगी। यूएसनगर और अन्य क्षेत्रों में आरक्षित वर्ग की जमीनों को सुनियोजित तरीके से बेचे जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिससे डेमोग्राफिक बदलाव भी हो रहा है। इस मुद्दे को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि राज्य में भूमाफिया तंत्र को विकसित नहीं होने दिया जाएगा और जमीनों की खरीद-फरोख्त में नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Uttarakhand men Bahri logo ki Jaminon ki Janch)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhand men Bahri logo ki Jaminon ki Janch, Uttarakhand News, Land Reforms, Jaminon ki Janch, Bhoo Kanoon)