हल्द्वानी : भीषण सड़क दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, कार में सवार दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर घायल….

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 18 फरवरी 2025 (Haldwani-Horrific Road Accident-2 Died-1 Serious)। हल्द्वानी के मंडी चौकी क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क दुर्घटना में एक कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना मंडी चौकी के पास बरेली रोड पर उस समय हुआ जब एक स्विफ्ट कार संख्या UK02A-9035 अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार अंदर ही फंसे रह गए। सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कटर की मदद से कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला।
मृतकों व घायल की पहचान
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में संजीव कुमार चौबे निवासी छती उडेरा बागेश्वर और गौरव जोशी निवासी विलौना बागेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हिमांशु कुमार निवासी बागेश्वर गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे तत्काल सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
अग्निशमन कर्मियों की मदद से बाहर निकाले गए कार में फंसे शव (Haldwani-Horrific Road Accident-2 Died-1 Serious)
दुर्घटना की सूचना एक ट्रक चालक ने मंडी पुलिस चौकी को दी थी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को कार में तीन लोग फंसे मिले, जिन्हें निकालने के लिए अग्निशमन कर्मियों की मदद ली गई।
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि यह दुर्घटना नैनीताल रोड पर हुई। पुलिस ने अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। (Haldwani-Horrific Road Accident-2 Died-1 Serious)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Horrific Road Accident-2 Died-1 Serious, Nainital News, Haldwani News, Haldwani Accident, Accidental Death, Maut, Car shattered, Horrific Road Accident, 2 people in Car Accident Died, 1 person Seriously Injured, Seriously Injured, Bareilly Youth Found Hanging,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.