डीएसबी परिसर व शेरवुड कॉलेज की छात्राओं ने गिनाये असुरक्षित स्थल

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 नवंबर 2024 (Girl Students of DSB Campus listed Unsafe Places)। एक दिन पूर्व नैनीताल के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों पर डीएसबी परिसर एवं शेरवुड कॉलेज में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत ‘बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण’ विषय पर संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। यह भी पढ़ें : बालिकाओं ने बताया नैनीताल में कहां-कहां लगता है डर…
बालिकाओं ने बताया नैनीताल में कहां-कहां लगता है डर…
छात्राओं ने इन स्थानों को बताया असुरक्षित (Girl Students of DSB Campus listed Unsafe Places)

इस अवसर पर छात्राओं ने ठंडी सड़क, मल्लीताल में मस्जिद, जूम लैंड व बैंड स्टैंड के पास तथा अयारपाटा, स्प्रिंगफील्ड स्कूल के पास, गाड़ी पड़ाव, रॉयल होटल से मलिक लॉज जाने वाले रास्ते, बस स्टैंड, स्नो व्यू, डीएसबी परिसर के गेट के पास, जू रोड, बूचड़खाना, मॉल रोड के पार्क आदि को असुरक्षित बताया। साथ ही बालिकाओं ने बताया कि नैनीताल से हल्द्वानी रूट की बसों में यात्री और चालक शराब के नशे में रहते हैं, जिससे छेड़खानी की घटनाएं होती हैं।
टैक्सी में भी ऐसी ही समस्याएं सामने आईं। सुनसान स्थानों जैसे स्नो व्यू, तप्पड़, अयारपाटा आदि में नशे में लड़के पीछा करते हैं। मॉल रोड के पार्कों और कॉलेज के आसपास की कैंटीनों में अनावश्यक रूप से बैठे युवकों की गतिविधियां भी असुरक्षा बढ़ाती हैं। वहीं शेरवुड कॉलेज की बालिकाओं ने दिल्ली के कनॉट प्लेस, नोएडा और चंडीगढ़ के कुछ सेक्टरों को भी चिन्हित किया।
कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग नैनीताल द्वारा किया गया। कार्यशाला में अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह, बाल विकास अधिकारी शिल्पा जोशी, जिला प्रोबेशन कार्यालय से तबस्सुम व स्वास्थ्य विभाग से डॉ. दीप्ति धामी ने भी बालिकाओं को बालिकाओं व महिलाओं से संबंधित विभिन्न जानकारियां दीं। कार्यक्रम में बाल विकास सुपरवाइजर प्रियंका आर्या, कॉलेज की शिक्षिकाएं और बालिकाएं उपस्थित रहीं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Girl Students of DSB Campus listed Unsafe Places, Unsafe Places of Nainital for Girls, Girls, Students, Girl Students of DSB Campus listed Unsafe Places, Nainital News, Women Safety, Unsafe Places of Nainital for Girls, Girl Students, Girl Students of DSB Campus, Girl Students of Sherwood College, Girls Told Unsafe Places, DSB Campus Nainital, Sherwood College Nainital,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.