युवक ने किया अपनी मामी के 5 वर्षीय बेटे का अपहरण, कारण जानकर पुलिस भी सन्न…

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 1 फरवरी 2025 (Haldwani-Young Man Kidnapped his Aunts 5Year Son)बनभूलपुरा क्षेत्र निवासी एक युवक पर अपनी मामी के पांच वर्षीय बेटे के अपहरण का आरोप है। पुलिस ने पीड़ित बच्चे की मां की शिकायत पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला और युवक के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। कुछ समय तक साथ रहने के बाद दोनों के बीच अनबन हो गई। इसी कारण आरोपित ने अपनी प्रेमिका-मामी के बेटे का अपहरण कर लिया और उसे वापस पाने के लिए महिला को अकेले लालकुआं बुलाने के लिए दबाव बनाया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को लालकुआं से दबोचकर बच्चे को मुक्त करा लिया।

ऐसे हुआ अपहरण

Haldwani-Young Man Kidnapped his Aunts 5Year Son Shoolgoing Child Kidnapped In Boadlight - Amar Ujala Hindi News Live -  स्कूल जा रहे बच्चे का अपहरणपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर की एक महिला कुछ समय से अपने भांजे के साथ रह रही थी। बीते दिनों उसने उसे छोड़कर अपने घर लौटने का निर्णय लिया, जिससे युवक नाराज हो गया। उसने बदला लेने के लिए मामी के पांच वर्षीय मासूम का अपहरण करने की योजना बनाई। उसने टॉफी दिलाने के बहाने बच्चे को अपने साथ ले लिया। जब बच्चा काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी मां चिंतित हो गई।

कुछ समय बाद महिला के पास फोन आया, जिसमें युवक ने उसे धमकाया कि अगर वह उसके पास वापस नहीं आई तो वह मासूम को जान से मारकर शव नाली में फेंक देगा। युवक ने महिला को अकेले मिलने के लिए लालकुआं बुलाया। डर के कारण महिला ने तुरंत बनभूलपुरा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस ने रणनीति बनाकर दबोचा आरोपित

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। महिला को युवक के बुलावे पर जाने के लिए कहा गया, लेकिन पुलिस ने उसकी सुरक्षा के लिए सादे कपड़ों में अपनी टीम तैनात कर दी। जैसे ही युवक लालकुआं स्थित फ्लाईओवर पर महिला से मिलने पहुंचा, पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर दबोच लिया। पुलिस ने मौके से ही मासूम को भी सुरक्षित बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने विभागों में रिक्त स्वीकृत पदों पर नियमित भर्ती न होने पर सरकार से मांगा पूरा डाटा, मुख्य सचिव को शपथ पत्र देने के दिए निर्देश

आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 364 (हत्या की नीयत से अपहरण) के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि कहीं इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति तो संलिप्त नहीं है।

पीड़ित परिवार स्तब्ध

इस घटना से महिला व उसका परिवार स्तब्ध है। मासूम को पाकर उसकी मां की आंखों में आंसू छलक आए। महिला ने पुलिस को धन्यवाद दिया, जिसने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसके बेटे को सुरक्षित बचा लिया।

आरोपित के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि युवक का आपराधिक इतिहास रहा है या नहीं। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं उसने पूर्व में इस तरह की कोई अन्य घटना को अंजाम तो नहीं दिया।

पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी अनहोनी

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मासूम को सुरक्षित बचा लिया गया और महिला को किसी अनहोनी से पहले ही न्याय मिल गया। पुलिस इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई कर आरोपित को कठोर दंड दिलाने के प्रयास में जुटी है। (Haldwani-Young Man Kidnapped his Aunts 5Year Son)

यह भी पढ़ें :  काशीपुर किसान सुखवंत सिंह प्रकरण: हाई कोर्ट ने नामजद याचिकाकर्ताओं की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, जांच जारी रहेगी

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Haldwani-Young Man Kidnapped his Aunts 5Year Son, Nainital News, Haldwani News, Crime News, Kidnap, Apharan, Avaidh Sambandh, Crime, Kidnapping, Haldwani, Police Action, Uttarakhand, Child Safety, Arrest, Investigation, Law and Order, Police Operation, Criminal Case, Nainital District, Quick Response, Legal Action, Women Safety, Accused, The young man kidnapped his aunt’s 5-year-old son, the police were also stunned after knowing the reason,)