नैनीताल बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, मैनेजर आईटी और चार्टर्ड अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि करीब

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अगस्त 2024 (Nainital Bank Job for Bank PO-IT-Officer-Manager)। बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नैनीताल बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ), आईटी ऑफिसर, मैनेजर आईटी, और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।
कौन कर सकता है आवेदन? (Nainital Bank Job for Bank PO-IT-Officer-Manager)
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास पदानुसार ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आईटी ऑफिसर और मैनेजर आईटी के पदों के लिए कंप्यूटर साइंस, आईटी, साइबर सिक्योरिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्युनिकेशन आदि में स्नातक/परास्नातक डिग्री आवश्यक है। चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद के लिए उम्मीदवार के पास ACA/FCA की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21/25 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 32/35/40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाना होगा। वहां, रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें। यदि आप नए यूजर हैं तो “Click here for New Registration” पर क्लिक करके पंजीकरण करें। पंजीकरण के बाद अन्य आवश्यक डिटेल भरें और हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें। एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद, भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क जमा किए बिना आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवार यहाँ क्लिक करके अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और अपने करियर की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाएं। (Nainital Bank Job for Bank PO-IT-Officer-Manager, Jobs, Bank Jobs, Naukari, Sarkari Naukari, Employment, Bank PO, IT Officer, Manager IT, Chartered Accountant, Nainital Bank, Last Date, Nainital Bank Jobs, Jobs in Nainital Bank,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital Bank Job for Bank PO-IT-Officer-Manager)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.