Nainital News Navin Samachar Logo
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

महात्मा गांधी की तल्लीताल से मूर्ति हटाने के विरोध में महिला कांग्रेस ने डीएम को भेजा ज्ञापन 

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अक्टूबर 2024 (Nainital News Today 15 October 24 Navin Samachar) कांग्रेस पार्टी नैनीताल के तल्लीताल में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटाए जाने के विरोध में आ गयी है। जिला महिला कांग्रेस ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर महात्मा गांधी की पुरानी प्रतिमा को उसके मौलिक स्थान से हटाने और उसे निकटवर्ती गाँधी मंदिर ग्राम ताकुला में स्थानांतरित किए जाने का विरोध किया है, और आग्रह किया है कि इस ऐतिहासिक और पारंपरिक धरोहर को उसके मूल स्थान पर ही सुरक्षित रखा जाए।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : धारी ब्लॉक के खटियाखाल में गुलदार के हमले से महिला की मृत्यु, 15 दिनों में तीसरी घटना से ग्रामीणों में रोष

(Nainital News Today 15 October 24 Navin Samachar) संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को ज्ञापन सोंपती महिला कांग्रेस की सदस्य।इस संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को सोंपे गये ज्ञापन में महिला कांग्रेस का कहना है कि 1970 के दशक में स्थापित यह प्रतिमा शांति, सद्भावना, सत्य, अहिंसा, समानता, और सादगी की प्रतीक रही है। वर्षों से यह प्रतिमा नैनीताल में विभिन्न सत्याग्रह और अहिंसक विरोध प्रदर्शनों का केंद्र रही है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि ग्राम ताकुला जहां प्रतिमा को स्थानांतरित किए जाने की चर्चाएं हैं, वर्तमान में रखरखाव की कमी के कारण बदहाल स्थिति में है।

ऐसे में एक प्राचीन धरोहर को वहां भेजना न्यायसंगत नहीं है। संभावना है कि वहां यह प्रतिमा ध्वस्त होने के लिए छोड़ दी जाएगी। इसके साथ महिला कांग्रेस ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि महिला को यहीं रहने दिया जाए और प्रतिमा के रखरखाव और उसके विकास के लिए सार्थक कदम उठाए जाएं, जिससे इसकी मौलिकता और ऐतिहासिक महत्व नष्ट न हो। ज्ञापन में जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष खष्टी बिष्ट, मुन्नी तिवारी, सपना बिष्ट, गायत्री सनवाल, सावित्री सनवाल, आशा भट्ट, उषा कनौजिया सहित अन्य महिलाओं ने हस्ताक्षर किये हैं।

जिला बार एसोसिएशन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन (Nainital News Today 15 October 24 Navin Samachar)

नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल में आज उजाला सिग्नस सेंट्रल चिकित्सालय हल्द्वानी के द्वारा अधिवक्ता रितेश कुमार के प्रयासों से सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश विक्रांत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश, एवं सिविल न्यायाधीश हर्ष यादव ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर किया।

जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी इस शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर में लगभग 150 अधिवक्ताओं ने पंजीकरण कराया, जिसमें हृदय रोग, रक्तचाप, मधुमेह, आंखों और अन्य बीमारियों की जांच एवं परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में न केवल अधिवक्ताओं बल्कि आम जनता ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में डॉ. योगेश नागेंद्र (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. मानसी सेठी अरोड़ा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. विजय चन्याल (जनरल फिजिशियन), और डॉ. आरती कश्यप (महिला रोग विशेषज्ञ) ने निशुल्क परामर्श प्रदान किया।

यह भी पढ़ें :  भीमताल–हल्द्वानी मार्ग पर टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, दिल्ली से आए छात्रों सहित 24–25 लोग थे सवार, कई घायल

इसके अतिरिक्त ईसीजी, रक्तचाप, और शुगर की जांच के साथ-साथ मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी निशुल्क किए गए, जिसमें फोल्डेबल लेंस लगाकर फैको तकनीक का उपयोग किया गया। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी, सचिव संजय सुयाल, उपाध्यक्ष अनिल हर्नवाल, संयुक्त सचिव मनीष कांडपाल, उजाला सिग्नस सेंट्रल चिकित्सालय हल्द्वानी की टीम से अंकिता शर्मा, पंकज, योगेश सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

नंदा देवी महोत्सव में योगदान के लिये महिला शक्ति का हुआ सम्मान (Nainital News Today 15 October 24 Navin Samachar)

नैनीताल। 1918 में स्थापित नगर की धार्मिक-सामाजिक संस्था श्री राम सेवक सभा के द्वारा श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 में रचनात्मक योगदान देने वाली 104 महिलाओं को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सीडी बहुगुणा के हाथों माता की चुनरी, मां नंदा-सुनंदा का चित्र, और खजाना प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, प्रो. ललित तिवारी के साथ ही जीत सिंह आनंद, मुकेश जोशी और डॉ. सरस्वती खेतवाल आदि ने सभा के कार्यों और महिलाओं के योगदान पर अपने विचार रखे। इस मौके पर संरक्षक गिरीश जोशी, अशोक साह, विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की, दिनेश भट्ट, हीरा सिंह, गोधन सिंह, अजय बिष्ट, धर्मेंद्र शर्मा, चंचला बिष्ट, मोनिका साह, मधु बिष्ट व तारा राणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में सूचना के अधिकार के तहत ऐतिहासिक आदेश, अब अधीनस्थ न्यायपालिका के न्यायाधीशों के विरुद्ध शिकायतों और कार्रवाई की जानकारी देनी होगी

गणित विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डीएन पंत के निधन पर कुमाऊं विवि में शोक की लहर (Nainital News Today 15 October 24 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के गणित विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डीएन पंत का 77 वर्ष की उम्र में नोएडा में निधन हो गया। प्रो. पंत कुमाऊं विश्वविद्यालय में 1976 से कार्यरत और 2005 से 2007 तक गणित विभाग के विभागाध्यक्ष रहे। उनके निधन से विश्वविद्यालय परिवार में शोक की लहर है। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीप कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पैनी जोशी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग, डॉ. दीपिका पंत व डॉ. अशोक कुमार आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। (Nainital News Today 15 October 24 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 15 October 24 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 15 October 24, Navin Samachar, NavinSamachar, Protest against removal of Gandhi statue, Free health camp, Nainital Jila Bar Association, Women power honored, Wave of mourning, Kumaon University,) 

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed