December 22, 2025

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यटन नगरी मसूरी के 49 होटलों पर लगाया पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के लिए 8.3 करोड़ रुपये का जुर्माना

Hotel fraud, cheating tourists, Nainital tourist season
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 22 नवंबर 2024 (Uttarakhand Pollution Control Board imposed Fine) उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीसीबी) ने पर्यटन नगरी मसूरी के 49 होटलों पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के लिए 8.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इन होटलों को नोटिस भेजा गया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

अनापत्ति प्रमाण पत्र न होने और नवीनीकरण में लापरवाही पर कार्रवाई (Uttarakhand Pollution Control Board imposed Fine)

Parag Madhukar Dhakate is new Member Secretary of PCB | Garhwal Post, (Uttarakhand Pollution Control Board imposed Fine)संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि वायु एवं जल अधिनियम (एयर और वाटर एक्ट) के तहत होटल संचालकों को बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेना अनिवार्य है। मसूरी में 34 होटल ऐसे पाए गए, जिनके पास वर्ष 2019 से पहले एनओसी नहीं थी। वहीं 15 होटलों ने अपनी एनओसी का नवीनीकरण नहीं कराया था।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देश पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति राशि का पुनर्निर्धारण करते हुए 8.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

एक महीने में भरनी होगी जुर्माने की राशि

पर्यटकों से गुलजार रही मसूरी – The National Newsबोर्ड द्वारा जारी नोटिस में होटल संचालकों को एक माह के भीतर जुर्माना राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है। जिन संचालकों ने पूर्व में क्षतिपूर्ति राशि जमा की है, उनके मामलों में समायोजन किया जाएगा। समय पर राशि जमा न करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

होटल एसोसिएशन ने उठाए सवाल

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भार्गव ने बताया कि पूर्व में यह जुर्माना 80 लाख रुपये था, जिसे अब बढ़ाकर 8.30 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन विधिक राय लेकर अपने सदस्यों की सहायता करेगी।

पर्यावरणीय संतुलन और पर्यटन

यह कदम मसूरी जैसे पर्यटन स्थल पर पर्यावरणीय नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। हालांकि होटल संचालकों पर जुर्माने का बढ़ा हुआ बोझ पर्यटन उद्योग पर प्रभाव डाल सकता है। (Uttarakhand Pollution Control Board imposed Fine)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Uttarakhand Pollution Control Board imposed Fine, Dehradun News, Mussoorie News, Pollution News, Uttarakhand Pollution Control Board, UPCB, Tourist city, Mussoorie, Environmental Compensation, Uttarakhand Pollution Control Board imposed a fine of Rs 8.3 crore on 49 hotels in the tourist city of Mussoorie for environmental compensation, Dr. Parag Madhukar Dhakate,)  

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :