गृह विभाग ने 15 अपर पुलिस अधीक्षकों और सात उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए, 11 को पदोन्नति के बाद प्रशासनिक पुनर्संयोजन

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 31 जनवरी 2026 (Police Officers Transfers)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) से राज्य के पुलिस प्रशासन (Police Administration) में महत्त्वपूर्ण बदलाव का समाचार है। गृह विभाग (Home Department) ने 15 अपर पुलिस अधीक्षकों (Additional Superintendent of Police) के स्थानांतरण (Transfer) कर दिए हैं, जिनमें 11 अधिकारी (Police Officers) हाल ही में उप पुलिस अधीक्षक (Deputy Superintendent of Police) से पदोन्नत होकर एएसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) बने हैं। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने सात उप पुलिस अधीक्षकों के भी स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। यह निर्णय प्रशासनिक संतुलन, कार्यकुशलता और कानून-व्यवस्था (Law and Order) को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

यह भी पढ़ें :  'उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा, गंदे इशारे किए', कश्मीरी युवकों से मारपीट के आरोपित की पत्नी का दावा, देहरादून मारपीट प्रकरण में नया मोड़

प्रशासनिक संतुलन और पदोन्नति के बाद नई तैनाती

(Police Officers Transfers) Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) / Posts / Xगृह विभाग के अनुसार, एएसपी शाहजहां अंसारी (Shahjahan Ansari) को पुलिस मुख्यालय से यातायात निदेशालय (Traffic Directorate) में तैनात किया गया है। एएसपी जोधराम जोशी (Jodharam Joshi) को टिहरी (Tehri) से स्थानांतरित कर उप सेनानायक पीएसी हरिद्वार (PAC Haridwar) बनाया गया है। राजन सिंह (Rajan Singh) को पुलिस मुख्यालय से एएसपी पीएसी मुख्यालय (PAC Headquarters) और कमला बिष्ट (Kamla Bisht) को सीआईडी हल्द्वानी (CID Haldwani) से एएसपी प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय (ASP Training Police Headquarters) में तैनात किया गया है।

पदोन्नति के बाद एएसपी दीपक सिंह (Deepak Singh) को ऊधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) से टिहरी भेजा गया है। विवेक कुमार (Vivek Kumar) को हरिद्वार (Haridwar) से विशेष कार्यबल (Special Task Force) में तैनाती दी गई है। नरेंद्र पंत (Narendra Pant) को हरिद्वार से गुप्तचर हल्द्वानी (Intelligence Haldwani), जूही मनराल (Juhi Manral) को गुप्तचर मुख्यालय से पुलिस मुख्यालय और अंकुश मिश्रा (Ankush Mishra) को गुप्तचर मुख्यालय से पुलिस मुख्यालय में एएसपी अपराध एवं कानून व्यवस्था के पद पर नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त, एएसपी पूर्णिमा गर्ग (Purnima Garg) को देहरादून से एएसपी कार्मिक पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। आशीष भारद्वाज (Ashish Bhardwaj) को आईआरबी द्वितीय (IRB Second) से सीआईडी मुख्यालय (CID Headquarters), अविनाश वर्मा (Avinash Verma) को मुख्यमंत्री सुरक्षा (Chief Minister Security) से मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुख्यमंत्री सुरक्षा और दीपशिखा अग्रवाल (Deepshikha Agrawal) को नैनीताल (Nainital) से सतर्कता हल्द्वानी (Vigilance Haldwani) स्थानांतरित किया गया है। शांतनु पाराशर (Shantanu Parashar) एसडीआरएफ (SDRF) में ही अब उप सेनानायक होंगे, जबकि अनुषा बडोला (Anusha Badola) एटीसी हरिद्वार (ATC Haridwar) में ही उप सेनानायक के रूप में कार्यरत रहेंगी।

सात उप पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले

पुलिस मुख्यालय द्वारा किए गए तबादलों में वंदना शर्मा (Vandana Sharma) को चंपावत (Champawat) से देहरादून भेजा गया है। योगेश चंद (Yogesh Chand) को गुप्तचर मुख्यालय से पुलिस मुख्यालय, ओशिन जोशी (Oshin Joshi) को टिहरी से सीआईडी सेक्टर देहरादून (CID Sector Dehradun), भाष्कर लाल शाह (Bhaskar Lal Shah) को देहरादून से विधानसभा सुरक्षा (Assembly Security), मनोज के असवाल (Manoj K Aswal) को देहरादून से गुप्तचर मुख्यालय, बलवंत सिंह रावत (Balwant Singh Rawat) को गुप्तचर मुख्यालय से अल्मोड़ा (Almora) और गोपाल दत्त जोशी (Gopal Dutt Joshi) को अल्मोड़ा से गुप्तचर मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़ें :  'मिशन-2027' को लेकर कांग्रेस की रणनीति तय, 'हल्ला बोल' से सरकार को घेरने की तैयारी

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इन तबादलों का उद्देश्य अनुभव और दक्षता के आधार पर अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करना है, ताकि राज्य में कानून-व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और प्रशिक्षण व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके। आने वाले समय में इससे पुलिस कार्यप्रणाली में क्या बदलाव दिखेंगे और आम नागरिकों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, यह देखना महत्त्वपूर्ण होगा।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Police Officers Transfers) :

Police Officers Transfers, Uttarakhand Police Transfers, Dehradun Police News, Home Department Uttarakhand, ASP Transfer List Uttarakhand, DSP Transfer Order Dehradun, Law And Order Administration Uttarakhand, Police Promotion And Posting, Governance Reforms In Uttarakhand, Internal Security Uttarakhand, Public Administration News India, #PoliceReforms #LawAndOrder #PublicAdministration #GovernanceUpdate #InternalSecurity

Leave a Reply