जिला चिकित्सालय में पेट दर्द की शिकायत पर पहुंची नाबालिग किशोरी चीख पड़ी, दिया बच्ची को जन्म, पढ़ने को आयी थी..

प्रतीकात्मक चित्र।
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 12 जून, 2024 (Minor girl gave birth to a baby girl in Almora)। अल्मोड़ा जनपद के जिला चिकित्सालय में एक नाबालिग द्वारा बच्ची को जन्म देने की घटना सामने आयी है। दावा किया जा रहा है कि नाबालिग यहां पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची थी। लेकिन यहां अचानक उसे प्रसव पीड़ा उठी और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा फिलहाल चिकित्सालय में भर्ती हैं। चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शौचालय गयी तो प्रसव पीड़ा से चीख पड़ी (Minor girl gave birth to a baby girl in Almora)
प्राप्त जानकारी के अनुसरा मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली और अल्मोड़ा के एक निजी संस्थान से जीएनएम यानी नर्सिंग का कोर्स कर नाबालिग बीती रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास अपनी दो सहेलियों के साथ पेट दर्द की शिकायत लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची थी। इसी बीच वह चिकित्सालय के शौचालय की ओर गई तो उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। उसके चीखने की आवाज सुन उसकी सहेलियों ने चिकित्सालय के कर्मचारियों से मदद मांगी और किशोरी को कर्मचारियों की मदद से वार्ड में ले जाया गया जहां किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया।
जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि बच्ची को जन्म देने वाली किशोरी की उम्र आधार कार्ड के अनुसार 17 वर्ष है। उन्होंने बताया कि किशोरी और उसकी नवजात बच्ची को जिला चिकित्सालय के महिलाओं वाले हिस्से में रखा गया है और दोनों की हालत ठीक है। किशोरी के नाबालिग होने के कारण इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। दूसरी ओर इस मामले में पुलिस का कहना है अभी इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Minor girl gave birth to a baby girl in Almora, Minor girl, Nabalig, Nabalig Garbhwati, Kishori, gave birth to a baby girl, Baby Girl, Almora, Nursing Student Pregnant, Student Pregnant, Nabalig bani man)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।