उत्तराखंड में मौसम का पहला हिमपात, जानें कहाँ-कहाँ ?

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें
First snowfall of the season in Paharpani and Dhanachuli of Nainital district
धानाचूली क्षेत्र में हुए पहले हिमपात का नज़ारा ।

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 दिसंबर 2024 (Weather-First Snowfall of Season in Uttarakhand) पूरे उत्तर भारत के साथ देश का पर्वतीय राज्य उत्तराखंड इस वर्ष दिसंबर माह का पहला सप्ताह बीत जाने के बाद भी शीतकालीन वर्षा की बाट ही जोह रहा था। हिमालय पर्वत की ऊंची श्रृंखलाएं भी अब तक बर्फ पड़ने का इंतजार ही कर रही थी। वर्षा पर निर्भर किसानी-बागवानी सूखने लगी थी। सूखी ठंड से लोग खांसी व सर्दी-जुकाम आदि से परेशान हो रहे थी। ऐसे में आज पहाड़ों पर मौसम ने करवट बदल कर जैसे मन मांगी मुराद पूरी करनी लगता है, शुरू कर दी है।

नैनीताल में पिछले दो-तीन दिनों से तेज शीतलहर धूप को भी बेअसर करने के बाद आज आखिर बादलों से आसमान को ढकने में सफल रही है।  नगर में लगभग 4 माह के बाद हल्की बूँदाबाँदी के साथ हिमकण गिरे हैं। इसके साथ नगर में दिन में भी कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है, और लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। नगर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान पिछले 3-4 दिनों में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 12.8 और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। नगर में हल्की बारिश के बाद अपराह्न में समाचार लिखे जाने के दौरान बर्फबारी हो रही है। देखें वीडिओ :

वहीं नैनीताल जिले के पहाड़पानी और धानाचूली के साथ चोरलेख और मनाघेर क्षेत्रों में सोमवार को इस मौसम की पहली हल्की बर्फबारी हुई है। यहाँ सुबह पांच बजे से शुरू होकर आधे घंटे तक चली इस बर्फबारी ने स्थानीय निवासियों और किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। हालांकि नौ बजे के बाद धूप खिलने से बर्फ पिघलने लगी, लेकिन किसानों ने आगामी दिनों में और बर्फबारी और बारिश की उम्मीद जरूर जगा दी है।

प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हुआ है हिमपात 

प्रदेश में पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते 24 घंटों में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों का लंबे समय का इंतजार समाप्त हो गया। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में बर्फबारी ने तापमान में भारी गिरावट की है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया है।

(Weather-First Snowfall of Season in Uttarakhand) Snowfall in Char Dham season first snowfall increased cold harsil Gangotri yamunotri kedarnath Badrinathदेहरादून के जौनसार बावर क्षेत्र में चकराता, लोखंडी और आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर रातभर हुई बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया। सोमवार सुबह हल्की धूप खिलने से लोखंडी और आसपास के क्षेत्रों का नजारा और भी खूबसूरत हो गया।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने विभागों में रिक्त स्वीकृत पदों पर नियमित भर्ती न होने पर सरकार से मांगा पूरा डाटा, मुख्य सचिव को शपथ पत्र देने के दिए निर्देश

मसूरी और चमोली में भी बर्फबारी

पहाड़ों की रानी मसूरी ने भी इस सीजन की पहली बर्फबारी का आनंद लिया। लाल टिब्बा, कैमल बैंक रोड और अटल गार्डन जैसे क्षेत्रों में हिमपात से पर्यटक उत्साहित हैं। मसूरी का पूरा क्षेत्र सफेद चादर में लिपटा नजर आया, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।

चमोली जिले में बदरीनाथ और माणा पास सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। वहीं, निचले इलाकों में बूंदाबांदी के चलते कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया। हेमकुंड साहिब और चीन सीमा क्षेत्र के अन्य इलाकों में बर्फबारी से पर्यटन और स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं।

पर्यटन और कृषि पर सकारात्मक प्रभाव (Weather-First Snowfall of Season in Uttarakhand)

पहाड़ों में हुई बर्फबारी ने न केवल पर्यटकों को आकर्षित किया है, बल्कि किसानों के लिए यह मौसम वरदान साबित हो सकता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, ‘आगामी दिनों में और बर्फबारी और बारिश की संभावना है, जिससे फसलों और स्थानीय व्यापार को लाभ मिलेगा।’ (Weather-First Snowfall of Season in Uttarakhand)

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में प्रचार-प्रसार के खर्च पर वरिष्ठ पत्रकार ने उठाए प्रश्न, मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर पारदर्शी विज्ञापन नीति बनाने की की मांग

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Weather-First Snowfall of Season in Uttarakhand, Uttarakhand News, Weather Report, Mausam, First Snowfall, Nainital District, Paharpani, Dhanachuli, Tourism, Farmers, Himalayan Regions, Uttarakhand News, Mussoorie, Chamoli, Badrinath, Yamunotri, Mukteshwar, Managher, Nainital, Chakrata, First snowfall of the season in Uttarakhand, know where,)