उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 21, 2025

डिजिटल अरेस्ट क्या है ? कैसे बचें ? और कैसे साइबर ठगी के रुपये वापस भी ले सकते हैं ?

Digital Arrest Mahila Female Cyber Crime

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 दिसंबर 2024 (What is Digital Arrest-How Avoid-Get Back Money)। उत्तराखंड में पिछले कुछ घंटों में डिजिटल अरेस्ट के कम से कम 2 नये मामले आये हैं। एक मामले में एक प्रोफेसर की पत्नी को साइबर ठगों ने 9 घंटों तक डिजिटल अरेस्ट कर 9.83 लाख रुपये ठग लिये। वहीं एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी महिला को 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 31.31 लाख रुपये ठग लिये। इससे पहले देश में एक महिला की डिजिटल अरेस्ट के कारण मौत के साथ ही पत्रकारों, पुलिस के अधिकारियों को भी डिजिटल अरेस्ट किये जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आइये जानते हैं यदि आपके साथ ही ऐसी कोशिश की जाती है तो कैसे बचें: 

डिजिटल अरेस्ट क्या है?

(What is Digital Arrest-How Avoid-Get Back Money) महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने वसूले 1 करोड़ 70 लाख, आरोपी चढ़ा पुलिस के  हत्थे - Woman put under digital arrest in Dehradun duped of Rs 2 crore in  Dehradun lclk - AajTakडिजिटल अरेस्ट या डिजिटल गिरफ़्तारी साइबर ठगी का एक खतरनाक तरीका है, जहां अपराधी तकनीक और मनोवैज्ञानिक दबाव का इस्तेमाल कर लोगों को फंसाते हैं। इस स्कैम में ठग वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल के जरिए खुद को सरकारी अधिकारी के रूप में पेश करते हैं और पीड़ित को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देते हैं। वे पुलिस स्टेशन जैसा दिखने वाला सेटअप बनाकर वीडियो कॉल के जरिए पीड़ित को डराते हैं और मोटी रकम वसूलते हैं। यह भी पढ़ें :

डिजिटल अरेस्ट: देहरादून निवासी महिला से 10.50 लाख की ठगी

डिजिटल अरेस्ट: ठगी की नयी रणनीति

ठग इस प्रकार से लोगों को फंसाते हैं कि उन्हें यह तक पता नहीं चलता कि वे ठगे जा रहे हैं। उनकी योजना के अनुसार, ठगी का शिकार व्यक्ति स्वेच्छा से पैसे सौंप देता है। ठगी के लंबे समय बाद लोगों को ठगे जाने का अहसास होता है, तब तक ठग धनराशि को कहीं और स्थानांतरित कर चुके होते हैं।

युवती से क्राइम ब्रांच का डर दिखाकर सात लाख रुपये की धोखाधड़ी

डिजिटल अरेस्ट स्कैम में ठग निम्नलिखित तरीके अपनाते हैं:

  1. झूठे आरोप: पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स, या अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हैं।
  2. फर्जी कॉल: अनजान नंबर से वॉट्सएप, स्काइप, या अन्य वीडियो कॉलिंग ऐप्स पर संपर्क करते हैं।
  3. धमकी: पीड़ित को परिवार या दोस्तों से संपर्क करने से रोकते हैं और डराते हैं।
  4. धोखाधड़ी: केस “सुलझाने” के नाम पर भारी रकम मांगते हैं।

डिजिटल अरेस्ट से बचने के उपाय : साइबर ठग डिजिटल अरेस्ट करें तो घबराएं नहीं, फोन काटकर ब्लैकलिस्ट में डालें

अगर किसी के पास इस तरह का कोई फोन आता है तो वह बिल्कुल न डरे, बल्कि फोन काटकर उस नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दें, और साइबर हेल्पलाइन के नंबर 1930 और  डायल-112 पर फोन कर सूचना दें। साथ ही :

  1. सतर्कता बरतें: सरकारी अधिकारी कभी वीडियो कॉल के जरिए संपर्क नहीं करते।
  2. घबराएं नहीं: ठगों की धमकियों से प्रभावित न हों और अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
  3. धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें: साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
  4. स्क्रीनशॉट सेव करें: कॉल का सबूत रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके।
  5. संचार साथी/चक्षु पोर्टल का उपयोग करें: टेलीकॉम विभाग द्वारा लॉन्च किए गए इस पोर्टल (sancharsaathi.gov.in) पर फर्जी कॉल्स और मैसेज की शिकायत करें।

डिजिटल अरेस्ट स्कैम के संकेत

  • अनजान नंबर से वीडियो कॉल।
  • पुलिस स्टेशन जैसा बैकग्राउंड।
  • गिरफ्तारी का डर दिखाकर पैसे की मांग।
  • परिवार या दोस्तों से बात करने से रोकना।

पुलिस की एडवाइजरी

  • पुलिस अधिकारी कभी वीडियो कॉल के माध्यम से अपनी पहचान नहीं बताते।
  • पहचान पत्र, एफआईआर की कॉपी या गिरफ्तारी वारंट ऑनलाइन साझा नहीं किए जाते।
  • किसी भी अनजान कॉल पर सतर्क रहें और तुरंत सूचना दें।

डिजिटल अरेस्ट से बचाव और जागरूकता के लिए सतर्कता जरूरी है। साइबर अपराधी तकनीकों का दुरुपयोग कर लोगों को फंसाते हैं, लेकिन सही जानकारी और सावधानी से आप इन खतरों से सुरक्षित रह सकते हैं।

क्या वापस मिल सकते हैं डिजिटल अरेस्ट से ठगे गए पैसे? जान लीजिए कहां करें शिकायत

डिजिटल अरेस्ट में ठगी गई धनराशि वापस पाना चुनौतीपूर्ण होता है, परंतु शीघ्र शिकायत दर्ज करवाने से इसे संभव बनाया जा सकता है। यदि आपके साथ इस प्रकार की घटना होती है, तो 1930 नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर तत्काल कॉल करें। शिकायत दर्ज करवाने के बाद, संबंधित बैंक से संपर्क कर लेनदेन को अवरुद्ध (ब्लॉक) करने और ठग के खाते को फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू होती है।

विशेषज्ञों के अनुसार 24 से 28 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज कराने से धनराशि वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

कहां करें शिकायत?

डिजिटल अरेस्ट या साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में निम्नलिखित कदम उठाएं:

  1. नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन – 1930 पर कॉल करें।
  2. साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टलhttps://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करें।
  3. अपने निकटतम पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर फ्रॉड की लिखित शिकायत दर्ज करवाएं।
  4. अपने बैंक से संपर्क कर धनराशि अवरुद्ध (ब्लॉक) करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया आरंभ करें।

सतर्क रहें और ठगी से बचें (What is Digital Arrest-How Avoid-Get Back Money)

डिजिटल लेनदेन करते समय सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपने संवेदनशील विवरण साझा करने से बचें। (What is Digital Arrest-How Avoid-Get Back Money)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(What is Digital Arrest-How Avoid-Get Back Money, Cyber Crime, Digital Arrest, Digital Fraud, What is digital arrest, How to avoid Digital Arrest, How can get Back the money from Cyber Fraud, Cyber Crime Reporting, National Cyber Crime Helpline, Online Fraud, Cyber Security, Fraud Prevention, Reporting Cyber Fraud, Online Scam, Financial Fraud, Internet Safety, Bank Fraud, Cybercrime Portal, Cyber Awareness, Cyber Police, Digital Transactions, Financial Security, Cyber Threats, Digital Safety, Cyber Complaint, Cyber Protection,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page