हल्द्वानी में रेलवे की अतिक्रमित भूमि पर कल से फिर शुरू होगा सर्वेक्षण और सीमांकन का कार्य
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 29 अगस्त 2024 (Haldwani-Survey and Demarcation will start again)। उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद रेलवे ने बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण की गई भूमि का सर्वेक्षण कार्य कल यानी शुक्रवार से शुरू किया जा रहा है। यह वही क्षेत्र है जहां फरवरी में अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की टीम पर पथराव, आगजनी, और गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं।
सर्वोच्च न्यायालय में मामला जाने के बाद अब पुनः हो रहा पूरी भूमि का सर्वेक्षण (Haldwani-Survey and Demarcation will start again)
रेलवे का कहना है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की भूमि पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर 4000 से अधिक मकान बनाए गए हैं। इन्हें हटाने के लिए 2022 में उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय में मामला जाने के बाद अब पूरी भूमि का पुनः सर्वेक्षण किया जाना है।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि रेलवे ने प्रशासन से सहयोग मांगा था, जिसके तहत विभिन्न विभागों की छह अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें शुक्रवार से रेलवे द्वारा चिन्हित की गई भूमि पर संरचनाओं और भूमि का संपूर्ण सर्वेक्षण करने में सहयोग करेंगी। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार रेलवे अपनी भूमि के सर्वेक्षण और सीमांकन का कार्य करेगा, जिसमें प्रशासन उनका सहयोग करेगा। इसके लिए भारी पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है।
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने रेलवे को भूमि का पुनः सर्वेक्षण कर उसे चिन्हित करने के अलावा जिला प्रशासन को वहां के निवासियों के विस्थापन के संबंध में भी निर्देश दिए हैं। सर्वेक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा और विवाद से बचने के लिए भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। (Haldwani-Survey and Demarcation will start again)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Haldwani-Survey and Demarcation will start again, Haldwani News, Nainital News, Uttarakhand Encroachment, Survey, demarcation, Encroached railway land, Encroachment, Haldwani, Encroachment in Government Land, Encroachment in Railway Land, Banbhoolpura,)