उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद के बीच बवाल, पथराव-लाठीचार्ज के बाद 27 लोग घायल, धारा 163 लागू
नवीन समाचार, उत्तरकाशी, 24 अक्टूबर 2024 (Chaos in Uttarkashi-lathi charge-163 Imposed)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद ने बृहस्पतिवार को बवाल का रूप ले लिया। एक हिन्दू संगठन के द्वारा मस्जिद के विरुद्ध जनाक्रोश रैली निकाली गई। पुलिस ने मस्जिद की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी, जिससे गुस्साए प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए। देखें वीडियो:
करीब ढाई घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। इसी बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी सहित 27 लोग घायल हो गए। पूरे शहर में देर शाम तक तनाव का माहौल बना रहा।
धारा 163 लागू
तनाव को देखते हुए जिले में अग्रिम आदेशों तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू कर दी गई है। जिला अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इसके आदेश जारी किए, जिसके तहत पाँच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही सभा, जुलूस और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर भी रोक रहेगी और धारा 163 के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रैली के दौरान हनुमान चौक पर बड़ी संख्या में लोग जुटे। देहरादून से स्वामी दर्शनलाल भारती, श्रीनगर से लखपत भंडारी, और बड़कोट से केशवानंद गिरी सहित कई अन्य प्रमुख वक्ताओं ने रैली को संबोधित किया। उन्होंने दूसरे समुदाय के व्यापारियों से सामान न खरीदने और एकता बनाए रखने की बात कही। दोपहर करीब एक बजे रैली हनुमान चौक से मुख्य बाजार और काली कमली होते हुए आगे बढ़ी, और पुलिस बल के जवान रैली के आगे चल रहे थे।
जब रैली भटवाड़ी रोड पर विश्वनाथ तिराहे के बैरिकेड के पास पहुंची, तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के तय रूट का विरोध किया और बैरिकेड हटाने की मांग पर अड़ गए। स्थिति और तनावपूर्ण हो गई जब साढ़े तीन बजे किसी ने पुलिस पर बोतल फेंकी, जिससे झड़प शुरू हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। इस घटना में स्वामी दर्शनलाल भारती सहित 27 लोग घायल हो गए।
रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों को एसडीएम मुकेश चंद रमोला और सीओ प्रशांत कुमार ने समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि अनुमति पत्र में उल्लिखित रूट के अनुसार ही बैरिकेडिंग लगाई गई थी, लेकिन प्रदर्शनकारी इसे हटाने पर अड़े हुए थे।
लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों ने कलक्ट्रेट में जिला प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया (Chaos in Uttarkashi-lathi charge-163 Imposed)
बाद में लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी कलक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने बाजार में दूसरे समुदाय की दुकानों को निशाना बनाकर नुकसान पहुँचाया। हनुमान चौक पर एक फल विक्रेता और एसबीआई बैंक के पास जूता-चप्पल विक्रेता का सामान बिखेर दिया गया।
शहर में तनाव के बीच चारधाम यात्रा के वाहनों को पहले ही वैकल्पिक रूट से डायवर्ट कर दिया गया था। रैली को रोकने के लिए प्रशासन ने तीन प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाए थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा था।मस्जिद को लेकर प्रशासन पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि यह सरकारी भूमि पर अवैध नहीं है, लेकिन धार्मिक संगठन इसे नहीं मान रहा। प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के बावजूद रैली के उग्र रूप लेने से तनाव और बढ़ गया है। (Chaos in Uttarkashi-lathi charge-163 Imposed, Uttarkashi News, Mosque Dispute, Chaos, Ladhi Charge)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Chaos in Uttarkashi-lathi charge-163 Imposed, Uttarkashi News, Mosque Dispute, Chaos, Ladhi Charge, Stone Pelting, Section 163 Imposed, Uttarkashi, Mosque Controversy, Religious Rally, Police Lathi Charge, Stone Pelting, Section 163, Uttarakhand Tensions, Injured in Clash, Religious Conflict, Uttarkashi News uproar Over Mosque Two Communities Stone Pelting Police Lathi Charge, Chaos in Uttarkashi amid mosque dispute, 27 people injured, after stone pelting and lathi charge, Section 163 imposed,)