January 7, 2026

कुमाऊं में एक सप्ताह में बाघ के हमलों से तीसरी मृत्यु, रामनगर के भलोन क्षेत्र में मजदूर की जान गई

0
Shav Maut Dead Body
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रामनगर, 4 जनवरी 2026 (3rd Death due to Tiger Attack)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर क्षेत्र में वन्यजीव संघर्ष की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। कुमाऊं मंडल में बीते एक सप्ताह के भीतर बाघ के हमलों में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ताजा घटना रामनगर वन प्रभाग की देचोरी रेंज के पाटकोट क्षेत्र स्थित भलोन गांव की है, जहां पाइप लाइन बिछाने के कार्य में लगे एक मजदूर को बाघ ने मार डाला। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय, असुरक्षा और आक्रोश का माहौल बना हुआ है, जबकि वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती पृष्ठभूमि

(3rd Death due to Tiger Attack) Ramnagar Tiger Attackरामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले पाटकोट और आसपास के क्षेत्र लंबे समय से मानव-वन्यजीव संघर्ष की चपेट में हैं। भलोन गांव में रविवार सायं लगभग सात बजे यह घटना उस समय हुई, जब सिंचाई विभाग के अंतर्गत चल रहे पाइपलाइन कार्य में लगे मजदूर गौशाला के समीप फिटिंग का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान जंगल से निकलकर आए बाघ ने अचानक एक मजदूर पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। साथ काम कर रहे अन्य मजदूर शोर मचाते रहे, लेकिन बाघ ने उसे नहीं छोड़ा।

मजदूर की मृत्यु से बढ़ा भय और आक्रोश

बाघ के हमले में मृतक की पहचान 30 वर्षीय अभिमन्यु कुमार पुत्र भगेलू साह निवासी जोकटिया, थाना मझौलिया, जिला बेतिया, पश्चिम चंपारण बिहार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रामनगर वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों, पैदल दलों तथा ड्रोन की सहायता से सघन खोज अभियान शुरू किया गया। कुछ दूरी पर जंगल के भीतर मजदूर का शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद ग्रामीणों और बाहरी मजदूरों में दहशत और अधिक गहरा गई। सवाल यह भी उठ रहा है कि विकास कार्यों में लगे श्रमिकों की सुरक्षा के लिए क्या पर्याप्त व्यवस्था है।

प्रशासन और वन विभाग की प्रतिक्रिया

रामनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव मर्तोलिया ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और बाघ की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना स्थल पर पिंजरा लगाने की अनुमति मिल गई है और बाघ को पकड़ने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है और नागरिकों से सतर्क रहने तथा अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है।

एक सप्ताह में तीसरी घटना, क्या बदलेगी रणनीति

यह तथ्य चिंता को और गहरा करता है कि पिछले एक सप्ताह में बाघ के हमलों की यह तीसरी घटना है। इससे पहले क्यारी गांव और सांवल्दे क्षेत्र में बाघ के हमलों में दो महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं से यह सवाल उठ रहा है कि क्या मौजूदा वन्यजीव प्रबंधन और त्वरित कार्रवाई की रणनीति पर्याप्त है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि केवल घटना के बाद कार्रवाई करने के बजाय पहले से प्रभावी निगरानी, चेतावनी तंत्र और सुरक्षा उपाय लागू किए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें :  अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर नैनीताल में कांग्रेस का कैंडल मार्च, होटल मनु महारानी के पूर्व प्रबंधक सुबह सोते मिले, हुआ निधन

ग्रामीणों की मांग और आगे की चुनौती

घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने वन विभाग से बाघ को शीघ्र पकड़ने, प्रभावित परिवार को मुआवजा देने और क्षेत्र में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग की है। विकास कार्यों में लगे मजदूरों की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन की जिम्मेदारी तय करने की मांग उठ रही है। यह घटना न केवल मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि रोजगार, श्रमिक सुरक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही जैसे व्यापक सामाजिक प्रश्न भी खड़े करती है।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  भीमताल–अल्मोड़ा के बीच वैकल्पिक सड़क की डीपीआर बनेगी, कैंचीधाम मार्ग पर जाम से मिलेगी राहत, अल्मोड़ा–घाट, ज्योलीकोट–कर्णप्रयाग तथा अल्मोड़ा–उडियारी बेंड पर भी हुई बात...

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..


Tags (3rd Death due to Tiger Attack):

3rd Death due to Tiger Attack, Ramnagar Tiger Attack News, Uttarakhand Wildlife Conflict Update, Tiger Attack In Kumaon Region, Ramnagar Forest Division Tiger Incident, Human Wildlife Conflict Uttarakhand, Tiger Attack On Worker Ramnagar, Dechori Range Tiger News, Patkot Bhallon Village Tiger Attack, Forest Department Action Tiger Attack, Wildlife Safety Measures Uttarakhand, Tiger Menace In Ramnagar Area, Labourer Killed By Tiger Uttarakhand, Wildlife Management Policy Uttarakhand, Forest Protection And Human Safety, Latest Tiger Attack News Kumaon, #UttarakhandNews #RamnagarNews #WildlifeConflict #TigerAttack #HindiNews

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :