‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.18 करोड़ यानी 21.82 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 3, 2025

स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने पर भारतीय मजदूर संघ ने आरा होटल ग्रुप का जताया आभार

0
Arra Hotel Group
आरा होटल ग्रुप के एमडी का आभार जताने पहुंचे भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जनवरी 2022। भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने पर आरा होटल ग्रुप का आभार जताया है। शुक्रवार को संघ के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष मदन गैड़ा व वीरेंद्र खंकरियाल आदि के नेतृत्व में आरा क्लासिक लाइमवुड पहुंचे और ग्रुप के प्रबंध निदेशक अंशु मलिक व जॉइंट एमडी निधि मलिक का आभार ज्ञापित किया व उत्तराखंड में आगमन पर हर्ष जताया।

उन्होंने कहा कि नगर के मनु महारानी होटल द्वारा अपने 30-35 वर्ष से कार्यरत कर्मचारियों को नौकरी से अचानक कोरोना का बहाना बनाकर निकाले दिया गया। इस पर संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने महीनों विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शासन-प्रशासन ने उनकी मांगों का कोई संज्ञान नहीं लिया। कुछ राजनीतिक दलों के लोग समर्थन देने पहुंचे भी, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। अब आरा होटल ग्रुप ने हटाए गए कर्मियों को जिस तरह अच्छे वेतन पर रोजगार पर रखा है, उसके लिए संघ आरा होटल ग्रुप और उसके एमडी का शुक्रगुजार है।

इस दौरान श्री मलिक ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड से दिल से लगाव है। इसलिए पूरे देश में बड़ा कार्य करने व नाम बनाने के बावजूद ग्रुप का उत्तराखंड पर फोकस है। उन्होंने कहा कि यहां यहीं के लोगों को अच्छे वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा। यदि शासन-प्रशासन साथ देता है वह न केवल अपने समूह, वरन उत्तराखंड के पर्यटन को स्विटजरलेंड से आगे ले जाने का माद्दा रखते हैं। इस मौके पर ग्रुप के चीफ फाइनेंसल ऑफीसर सौरभ चोपड़ा, एरिया जनरल मैनेजर प्रह्लाद रावत, भूपाल कार्की आदि भी मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : 6 माह में अपना आईपीओ लाएगा व एक वर्ष में देश का अग्रणी होटल ग्रुप बनेगा आरा: अंशु

-स्थानीय युवाओं को ही रोजगार देने एवं यहां के उत्पादों व व्यंजनों को यहीं नहीं पूरे देश में परोसकर पहचान दिलाने का जताया संकल्प
Arra1डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 दिसंबर 2021। उत्तराखंड में पलायन एवं बेरोजगारी की समस्या के समाधान, यहां के उत्पादों को देश भर में पहचान दिलाने के संकल्प के साथ उत्तराखंड के आरा होटल गु्रप का पदार्पण हुआ है। ग्रुप के प्रबंध निदेशक अंशु मलिक ने बृहस्पतिवार को नगर के नवस्थापित आरा क्लासिक लाइमवुड में अपनी पहली पत्रकार वार्ता आयोजित कर अगले एक वर्ष के भीतर उत्तराखंड में 50 एवं देश में 100 होटलों का समूह बनाने के साथ यहां के अपने पर्यटन कारोबार को दो गुना करने व खुद को देश का सबसे बड़ा होटल ब्रांड बनाने तथा अगले छह माह में अपना आईपीओ लाने का संकल्प भी दोहराया।

Arraइस मौके पर श्री मलिक ने कहा कि उन्होंने नैनीताल से अपने कॅरियर की शुरुआत की, इसलिए उन्हें नैनीताल-उत्तराखंड से अपार प्रेम है। आरा ग्रुप अगले तीन माह में उत्तराखंड के युवाओं को ही अपने यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वेतन पर रोजगार देगा। ऐसे 500 युवाओं को अभी नई दिल्ली में प्रशिक्षित किया जा रहा है। कुछ लोगों को विदेशों में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। आरा गु्रप स्थानीय उत्पादों को न केवल उत्तराखंड के अपने होटलों में अपने ग्राहकों को परोसेगा, हर माह अपने एक होटल में ‘फूड फेस्टिवल’ का आयोजन करेगा, वरन देश भर के अन्य होटलों में भी पर्वतीय व्यंजन परोसे जाएंगे।

नैनीताल के पर्यटन उद्योग में स्थानीय होटलों द्वारा बडे़ ब्रांडों को न आने देने एवं अपने कर्मियों एवं आपूर्तिकर्ताओं को समय से भुगतान न करने के कारण आ रही गिरावट को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि आरा हर माह की सात तारीख को पूरे भुगतान करेगा। बताया कि आरा न केवल नैनीताल व कार्बेट जैसे स्थापित पर्यटन स्थलो पर, वरन ज्योलीकोट, बजून से लेकर मुक्तेश्वर, बिन्सर, अल्मोड़ा, रानीखेत व कौसानी सहित अन्य अल्पज्ञात स्थलों पर भी अपने समूह का विस्तार करेगा। इस कार्य में सरकार एवं स्थानीय होटल एसोसिएशन का पूरा साथ एवं सहयोग लिया जाएगा।

पत्रकार वार्ता को समूह की जॉइंट डायरेक्टर निधि माथुर मलिक, उत्तराखंड के कॉरपोरेट महाप्रबंधक दीपक मटियाली, पीआरओ भूपाल कार्की व सौरभ चोपड़ा आदि ने भी संबोधित किया और कहा कि आरा गु्रप ने तीन-चार दशक तक कार्य करने के बाद हटाए गए मनुमहारानी होटल के कर्मियों को भी अपने यहां सेवायोजित किया है। इस मौके पर लाइमवुड के स्वामी रणवीर तोमर, समूह के निशांत सक्सेना, अरुण रजवार, आलोक वर्मा व पूजा करीर आदि लोग भी मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : क्रिसमस ईव पर सबसे बड़ी पार्टी के साथ धमाकेदार इंट्री करेगा आरा होटल ग्रुप

Anshu Malikडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 दिसंबर 2021। पर्वतीय पर्यटननगरी सरोवरनगरी में इस बार का क्रिसमस बहुत खास होने जा रहा है। इसकी शुरुआत क्रिसमस ईव यानी क्रिसमस की पूर्व संध्या यानी 24 दिसंबर की शाम से ही हो जाएगी, जब आरा होटल ग्रुप के नगर में पहले आरा क्लासिक ब्रांड के शेरवानी लॉज स्थित ‘लाइम वुड होटल’ में बड़ी क्रिसमस ईव पार्टी होने जा रही है।

IMG 20211223 WA0013आरा होटल ग्रुप के प्रबंध निदेशक अंशु मलिक ने बताया कि यहा पूरी प्रशासनिक अनुमति से 24, 25 एवं 26 दिसंबर की शाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी पार्टी होने जा रही है। इस हेतु 11 हजार रुपए के पूरे पैकेज पहले ही बिक चुके हैं। इस पार्टी में अपार आनंद हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर के डीजे, संगीत, बॉनफायर, लैविश डिनर, तरह-तरह के सरप्राइज गिफ्ट्स, स्प्रैड तोहफे, एवं गैलोर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा प्रशासनिक अनुमति मिलने पर आरा होटल ग्रुप सबसे बड़ी क्रिसमस परेड भी आयोजित करेगा।

इसके अलावा श्री मलिक ने बताया कि नैनीताल में 10 होटलों के साथ आरा लाइट, आरा क्लासिक व आरा कलेक्शन ब्रांड के तहत अनुबंध हाने जा रहे हैं। इनका खुलासा वह स्वयं आगामी 29 दिसंबर करेंगे। उन्होंने बताया कि आरा ग्रुप के आरा लग्जरी व आरा गोल्ड स्तर के होटल अभी उत्तराखंड में नहीं मिल पा रहे हैं। इस हेतु निवेशकों से राज्य में इस स्तर के होटल बनाने को कहा जा रहा है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : 80 फीसद स्थानीय लोगों को देंगे रोजगार, पर्यटन कारोबार को 50 फीसद बढ़ाएंगे: रावत

Prahlad Rawat
प्रह्लाद रावत

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 दिसंबर 2021। नैनीताल-उत्तराखंड में शीघ्र आने जा रहे ‘आरा होटल ग्रुप’ ने नगर के अनुभवी प्रह्लाद रावत को नैनीताल क्षेत्र के लिए क्लस्टर जीएम नियुक्त किया है। इस क्षेत्र के आरा ग्रुप के सभी होटलों के प्रबंधक श्री रावत को अपनी दैनिक रिपोर्ट देंगे। अभी सभी प्रबंधकों को स्वयं प्रशिक्षण दे रहे ग्रुप के एमडी अंशु मलिक ने कहा है कि आगे ग्रुप के प्रबंधकों को होटल प्रबंधन का प्रशिक्षण देने में दुनिया की शीर्ष, अमेरिका की कॉरेनल यूनिवर्सिटी इथाका से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

उत्तराखंड में 50 होटलों के बड़े समूह के रूप में उतरेगा ‘आरा होटल्स ग्रुप’

नैनीताल-उत्तराखंड आ रहे हैं अंशुल मलिक, उत्तराखंड को स्विट्जरलेंड से आगे ले जाने का किया दावा

इधर, श्री रावत ने बताया कि आरा होटल ग्रुप नैनीताल में शीघ्र ही आने जा रहा है। जल्द ही क्षेत्र के 20 होटल आरा ग्रुप से जुड़ने जा रहे हैं। इसका खुलाशा शीघ्र ही ग्रुप के एमडी श्री मलिक पत्रकार वार्ता में करेंगे। इन होटलों में 80 फीसद रोजगार स्थानीय लोगों को ही दिया जाएगा। ग्रुप ने इस होटलों के व्यवसाय को एक वर्ष के भीतर मौजूदा स्तर से 50 फीसद बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आरा ग्रुप के होटलों के माध्यम से होने वाली पर्यटन में वृद्धि का लाभ नगर के टैक्सी, नाव व घोड़े वालों तथा नगर के आम व्यवसायियों के साथ ही नगर में पर्यटन से प्रत्यक्ष अथवा प्रत्यक्ष, किसी भी तरह से जुड़े नगर के समस्त वासी लाभान्वित होंगे।

यहां के बाद देश के अनेकों बड़े होटल समूहों में कार्य करने के बाद भी उन्हें नैनीताल से बहुत प्यार है, और वह नैनीताल को यहां के डीएस ग्रुप को अपनी प्रगति के पीछे सर्वाधिक महत्वपूर्ण मानते हैं। बीते वर्षों में नगर के पर्यटन के साथ निचले दर्जे तक पर्यटन को नुकसान पहुंचा है। इस नुकसान की भरपाई करने और नगर के पुराने पर्यटन स्तर को वापस लौटाने का उनका संकल्प है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : सामने आई आरा होटल ग्रुप की कोर टीम, प्रह्लाद व दीपक को उत्तराखंड की जिम्मेदारी

Arra group Core Teamडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 10 दिसंबर 2021। देश भर में होटलों की बड़ी श्रृंखला स्थापित करने के बाद उत्तराखंड आ रहे ‘आरा होटल ग्रुप’ की कोर टीम सामने आई है। कोर टीम में उत्तराखंड के प्रह्लाद रावत व दीपक मटियाली भी शामिल हैं। ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशु मलिक ने कहा कि ग्रुप की सफलता अपनी टीम की वजह से है।

कोर टीम में देश के अपने क्षेत्र के बेहद अनुभवी एवं प्रतिभावान लोगों को शामिल किया गया है। यह भी कहा कि यही आरा ग्रुप की वह ड्रीम टीम है जो ग्रुप का देश के साथ विश्व का अग्रणी होटल समूह बनाने की ओर लेकर जाने वाली है।

श्री मलिक ने अपनी कोर टीम की जानकारी देते हुए बताया कि निधि माथुर मलिक ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जबकि वारुणी अलुर डायरेक्टर सेल्स एंड डेवलपमेंट, गोबिंद देवनाथ डायरेक्टर मानव प्रबंधन, सौरभ चोपड़ा मुख्य वित्त अधिकारी व महेश अग्रवाल वाइस प्रेजीडेंट प्रोजेक्ट हैं। इनके अलावा प्रेमसन, आशुतोष राय, अमित पांडे, स्वाति सिंह, सुदक्षिणा सिंह, पूजा करीर, प्रदीप शर्मा व रचना कपूर को भी बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं।

जबकि नैनीताल उत्तराखंड के प्रह्लाद रावत को एरिया जनरल मैनेजर एवं दीपक मटियाली को जनरल मैनेजर बिजनेस डेवलपमेंट बनाया गया है। श्री मलिक ने बताया कि श्री रावत व श्री मटियाली ही उत्तराखंड में आरा ग्रुप के प्रस्तावित 50 होटलों की व्यवस्थाएं संभालेंगे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page