नैनीताल: पिछले 8 वर्षों से कैंसर से जूझ रही महिला अधिवक्ता कॅवल मलिक का कैंसर से इंतकाल
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 नवंबर 2024 (Advocate Kawal Malik Passed Away due to Cancer)। वरिष्ठ रंगकर्मी व सिने अभिनेता इदरीस मलिक की पत्नी अधिवक्ता कँवल निजर मलिक का गुरुवार को इंतकाल हो गया। 53 वर्षीय मरहूम कॅंवल 2016 से कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थीं। तीन माह पूर्व टाटा मेमोरियल बॉम्बे में 83 कीमो के बाद चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिये थे। इस बीच उनका घर पर ही आयुर्वेद सहित अन्य चिकित्सा विधाओं से घर पर ही उपचार चल रहा था। इस बीच गुरुवार सुबह साढ़े बजे के करीब उन्होंने अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली। अपराह्न में बारापत्थर स्थित कब्रस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
इन्होंने जताया शोक (Advocate Kawal Malik Passed Away due to Cancer)
उनकी दो बेटियां पोर्शिया व ओशीन के साथ पति इदरीश मलिक उनके जाने से गमजदा हैं। उनके इंतकाल पर मिथिलेश पांडे, एचएस राणा, मंजूर हुसैन, अजय पंवार, कौशल साह जगाती, मदन मेहरा, दिलावर सिराज, डॉ. मोहित सनवाल, मो. खुर्शीद हुसैन व अदिति खुराना वरिष्ठ अधिवक्ताओं व रंगकर्मियों के साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. सीमा चौहान, और डॉ. दीपिका पंत ने स्वर्गीय कॅवल मलिक के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। (Advocate Kawal Malik Passed Away due to Cancer)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Advocate Kawal Malik Passed Away due to Cancer, Nainital News, Shok Samachar, Idris Malik, Kanwal Nijar Malik, veteran actor, senior theatre artist, advocate, cancer, Tata Memorial Hospital, Barapathar Cemetery, Nainital, demise, grief, Porshia Malik, Oshin Malik, Lalit Tiwari, Vijay Kumar, Neelu Lodhiyal, Deepak Kumar, Santosh Kumar, Anil Bisht, Penny Joshi, Umang Saini, Seema Chauhan, Deepika Pant, Mithilesh Pandey, HS Rana, Manzoor Hussain, Ajay Panwar, Kaushal Sah Jagati, Madan Mehra, Dilawar Siraj, Dr. Mohit Sanwal, Mohammed Khurshid Hussain, Aditi Khurana, Kumaun University Teachers Association, KUTA, Female advocate Kawal Malik, Suffering from cancer for the last 8 years passed away, passed away due to Cancer,)