उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 12, 2025

21 माह बाद नैनीताल चिड़ियाघर के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों की शटल सेवा प्रारंभ…

Achchhi Pahal Good Initiative

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अप्रैल 2025 (After 21 Months Shuttle Service for Nainital Zoo)। नगर के गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान यानी जू यानी चिड़ियाघर तक आने-जाने के लिये पर्यटकों को 21 माह से अधिक समय के बाद शटल सेवा की सुविधा फिर से मिलने लगी है। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने उच्च न्यायालय के निर्देशों पर माल रोड से तीन नये इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर चिड़ियाघर के लिये शटल सेवा की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं भी शटल वाहन में बैठकर प्राणी उद्यान तक यात्रा कर सेवा की गुणवत्ता और व्यवस्था का अवलोकन किया तथा वापसी में पुनः माल रोड पहुंचीं।

31 मई 2023 को समाप्त हो गयी थी प्राणी उद्यान के लिये चलने वाली शटल सेवा की पुरानी निविदा की अवधि 

(After 21 Months Shuttle Service for Nainital Zoo)
चिड़ियाघर के लिये शटल सेवा का शुभारंभ करने के अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल।

ज्ञात हो कि 31 मई 2023 को प्राणी उद्यान के लिये चलने वाली शटल सेवा की पुरानी निविदा की अवधि समाप्त हो गयी थी। इसके बाद पहले लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने तथा बाद में अन्य कारणों से शटल सेवा बंद रही। इस कारण बीते 21 माह से नगर में आने वाले पर्यटक गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान तक पहुँचने के लिए लगभग डेढ़ किमी लम्बी चढ़ाई पैदल ही तय करने को विवश थे। जबकि कई वृद्धजन, बालक-बालिकाएं व अस्वस्थ पर्यटकों को इस कारण चिड़ियाघर तक पहुँचने से वंचित भी रहना पड़ता था।

81 लाख रुपये की दर से पांच वर्षों के लिये दिया गया है ठेका (After 21 Months Shuttle Service for Nainital Zoo)

इधर 4 बार की निविदा प्रक्रिया के बाद शटल सेवा का ठेका चंद्र लाल साह को 81 लाख रुपये की दर से पांच वर्षों के लिये दिया गया है। डॉ. खेतवाल ने बताया कि अभी तीन नये इलेक्ट्रिक उपलब्ध हैं, और शीघ्र ही एक और वाहन के जुड़ने की संभावना हैं। यह सभी वाहन ईंधन रहित और पर्यावरण हितैषी प्रणाली पर आधारित हैं। इनका संचालन नगर पालिका परिषद के पर्यवेक्षण में किया जाएगा। प्राणी उद्यान तक आने-जाने के लिए पर्यटकों को ₹70 शुल्क देना होगा। एक वाहन में कुल 4 यात्रियों के बैठने की सुविधा है।

इससे प्रदूषण रहित सुगम यातायात, वाहनों के जाम से मुक्ति मिलेगी और स्थानीय बेरोजगार युवाओं को भी वाहन संचालन व देखरेख में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। शुभारंभ के अवसर पर अधिशासी अधिकारी, सभासद मनोज साह जगाती, सभासद पूरन बिष्ट सहित नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। (After 21 Months Shuttle Service for Nainital Zoo)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(After 21 Months Shuttle Service for Nainital Zoo, Nainital news, Nainital Zoo, Shutttle Taxi, Electric Vehicle, After 21 months, shuttle service of electric vehicles started for Nainital Zoo, Shuttle Service Nainital, High Altitude Zoo, Nainital Tourism, Eco-Friendly Transport, Dr Saraswati Khetwal, Municipal Initiative, Nainital News, Tourist Facility, Zoo Visit Nainital, Uttarakhand Development, Public Transport Nainital, Mal Road Nainital, Municipal Shuttle Launch, Hill Station Travel, Tourist Convenience, Nainital Municipality, Environment Friendly Service,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page