न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने ग्रहण की उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ, जानें क्या रहा खास…

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 फरवरी 2025 (Alok-Mehra take Oath for Judge of UK High Court)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के नव नियुक्त न्यायमूर्ति आलोक मेहरा को शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके शपथ ग्रहण के बाद उच्च न्यायालय में जजों की संख्या 9 हो गई है, हालांकि अब भी 2 पद रिक्त हैं।
मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट में हुए शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत में रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से जारी वारंट तथा विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना पढ़ी। इसके बाद न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने शपथ ग्रहण की।
शपथ ग्रहण समारोह में यह रहे उपस्थित (Alok-Mehra take Oath for Judge of UK High Court)
शपथ ग्रहण समारोह में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रवींद्र मैथानी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, सेवानिवृत्त न्यायाधीश जेसीएस रावत, राजेश टंडन, बीएस वर्मा, लोक पाल सिंह, प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप मणि,
महाधिवक्ता एसएन बाबूलकर, मुख्य स्थायी अधिवक्ता सी.एस. रावत, शासकीय अधिवक्ता अमित भट्ट, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, बार काउंसिल अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, एमसी कांडपाल, बीपी नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन डीसीएस रावत, सैय्यद नदीम मून, एमबी सिंह सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Alok-Mehra take Oath for Judge of UK High Court, Nainital News, Uttarakhand High Court, Nainital High Court, New Judge of Uttarakhand High Court, Justice Alok Mehra,)